JioBlackRock Flexi Cap Fund पोर्टफोलियो में फेरबदल, Adani Green, HAL, Bharti Airtel और HDFC Bank पर लगाया बड़ा दांव
जियोब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड द्वारा मैनेज किए जाने वाले जियोब्लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड ने दिसंबर में अडानी एनर्जी, HAL और 34 अन्य शेयरों में अपना एक्सपोजर बढ़ाया है, जबकि इसी अवधि में उसने इंडिगो और 12 अन्य शेयरों में अपनी हिस्सेदारी कम की है. फ्लेक्सी कैप कैटेगरी में इस नए फंड ने पोर्टफोलियो में अडानी ग्रीन एनर्जी के 28,776 शेयर जोड़े, जिससे दिसंबर में कुल शेयरों की संख्या 39,968 हो गई, जबकि नवंबर में यह 11,192 शेयर थी. इसी अवधि में इसने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के 30,476 शेयर भी पोर्टफोलियो में जोड़े.
यह पूरा पोर्टफोलियो BlackRock की AI आधारित Aladdin तकनीक से तैयार हुआ है, जो रिस्क कम करते हुए बेहतर निवेश रणनीति बनाती है. Jio BlackRock फ्लेक्सी कैप फंड ने अपने न्यू फंड ऑफर के दौरान करीब 1500 करोड़ रुपये जुटाए थे. फंड का पहला पोर्टफोलियो 31 अक्टूबर 2025 को जारी किया गया. फंड ने मशीन लर्निंग, बिग डेटा और मानवीय अनुभव को मिलाकर स्टॉक चुने हैं.
More Videos
SIP Strategy I ₹5 करोड़ का फंड चाहिए? जानिए 20 साल की SIP स्ट्रैटजी
Groww म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया Small Cap Fund, जानिए क्यों है खास!
म्यूचुअल फंड का सबसे बड़ा घोटाला, Regular Plan ने कैसे 10 साल में 50% Wealth खा ली?




