
SIP मिस होने पर क्या लगता है जुर्माना?
Mutual Fund Scheme में कितने तरह से कर सकते हैं निवेश. ड्यू डेट पर आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं होने पर SIP नहीं कट पाती है तो क्या म्यूचुअल फंड कंपनी पेनाल्टी लगाती है?
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP), जिसे आमतौर पर SIP के रूप में जाना जाता है. यह म्यूचुअल फंड कंपनियों द्वारा प्रदान की जाने वाली एक पेमेंट सुविधा है जो निवेशकों को पूर्व निर्धारित अंतराल पर मंथली आधार पर अपनी पसंद की म्यूचुअल फंड योजना में एक निश्चित राशि का योगदान करने की अनुमति देती है. निवेशकों को बैंक के साथ इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरेंस सर्विस (ECS) और नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH) को अधिकृत करना चाहिए ताकि चुनी गई SIP राशि उनके बैंक खातों से ऑटोमैटिक रूप से डेबिट हो जाए.
अगर कोई SIP मिस हो जाती है, तो एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) जुर्माना नहीं लगाती है. इसके बजाय यह बैंक को भुगतान पूरा करने के लिए प्रेरित करती है. हालांकि, अगर आपके खाते में पर्याप्त पैसा नहीं है, तो आपका बैंक आपके खाते में पर्याप्त धन बनाए रखने में असफल रहने के लिए जुर्माना लगा सकता है.
More Videos

पेंशन को मिलेगी म्यूचुअल फंड की पावर, बदलेगा पूरा गेम!

सोना या चांदी? Mirae Asset MF लाया Gold-Silver Passive FOF, दोनों में मिलेगा निवेश का मौका

79 साल की आजादी और महिलाओं की आर्थिक उड़ान, HDFC Mutual Fund का ‘बरनी से आजादी’ अभियान
