
आ गई अंबानी की SIP, बस ₹500 में मिलेगा मौका!
जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड अपना पहला लिक्विड फंड – जियोब्लैकरॉक लिक्विड फंड लॉन्च करने के लिए तैयार है और फंड का एनएफओ 30 जून को खुलेगा और 2 जुलाई को बंद होगा. इस योजना का निवेश उद्देश्य 91 दिनों तक की अवशिष्ट परिपक्वता के साथ मनी मार्केट और डेट इंस्ट्रूमेंट्स वाले पोर्टफोलियो में निवेश के माध्यम से नियमित आय उत्पन्न करना है. भारत में क्विक कॉमर्स कंपनियां बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच अपने यूनिट इकोनॉमिक्स को बेहतर बनाने के लिए ग्राहक ऑर्डर में हैंडलिंग, सुविधा और रेन चार्ज जैसे विभिन्न शुल्क जोड़ रही हैं. ये शुल्क 6 रुपये से लेकर 30 रुपये प्रति ऑर्डर तक डिलीवरी शुल्क के अतिरिक्त हैं.
जियो ब्लैकरॉक लिक्विड फंड उन निवेशकों को टारगेट करता है जो शॉट टर्म अवधि में नियमित आय चाहते हैं. योजना सूचना दस्तावेज के अनुसार, यह फंड 91 दिनों तक की शेष मैच्योरिटी अवधि वाले मनी मार्केट और डेट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करेगा. निवेशक 500 रुपये के न्यूनतम निवेश से शुरुआत कर सकते हैं. इस योजना में ग्रेडेड एग्जिट लोड है, जो पहले दिन 0.0070% से शुरू होता है और 7वें दिन से शून्य हो जाता है.
More Videos

सोना या चांदी? Mirae Asset MF लाया Gold-Silver Passive FOF, दोनों में मिलेगा निवेश का मौका

79 साल की आजादी और महिलाओं की आर्थिक उड़ान, HDFC Mutual Fund का ‘बरनी से आजादी’ अभियान

HDFC Mutual Fund का ‘Barni Se Azadi’ अभियान, निवेश से महिलाओं को मिल रही नई आर्थिक आजादी
