
HDFC Mutual Fund का ‘Barni Se Azadi’ अभियान, निवेश से महिलाओं को मिल रही नई आर्थिक आजादी
देश ने आजादी के 79 साल पूरे कर लिए हैं, लेकिन महिलाओं की वित्तीय स्वतंत्रता का सफर अभी भी अधूरा है. हालांकि, अब वक्त बदल रहा है—पारंपरिक बचत से आगे बढ़कर निवेश के जरिए सपनों को साकार करने का विचार महिलाओं में तेजी से पनप रहा है. इसी सोच को आगे बढ़ाने के लिए HDFC म्यूचुअल फंड ने अपना प्रमुख अभियान ‘BarniSeAzadi’ का पांचवां संस्करण पेश किया है. इसका उद्देश्य महिलाओं को यह एहसास दिलाना है कि असली आर्थिक आज़ादी केवल पैसे बचाने से नहीं, बल्कि उन्हें सही तरीके से निवेश करने से मिलती है. HDFC AMC के एमडी और सीईओ नवनीत मुनोत ने कहा, “यह अभियान अब एक सामाजिक आंदोलन बन चुका है, जो महिलाओं को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.” इसी क्रम में मनी9लाइव ने एक विशेष चर्चा का आयोजन किया, जिसमें ऐसी तीन प्रेरणादायक महिलाएं शामिल हुईं, जिन्होंने न केवल अपनी जिंदगी में ‘बरनी’ जैसी पुरानी सोच को तोड़ा, बल्कि दूसरी महिलाओं को भी आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने में अहम भूमिका निभाई. इस बातचीत में नवनीत मुनोत के साथ तात्विक आयुर्वेद की एमडी रिमझिम सैकिया, दिशा क्लोदिंग की फाउंडर दिशा गर्ग और 11:11 स्लिमिंग वर्ल्ड की फाउंडर प्रतिभा शर्मा मौजूद रहीं.
More Videos

Jioblackrock Mutual Funds ने आसान किया निवेश, PAYTM बदल देगा SIP का गेम

पेंशन को मिलेगी म्यूचुअल फंड की पावर, बदलेगा पूरा गेम!

सोना या चांदी? Mirae Asset MF लाया Gold-Silver Passive FOF, दोनों में मिलेगा निवेश का मौका
