
79 साल की आजादी और महिलाओं की आर्थिक उड़ान, HDFC Mutual Fund का ‘बरनी से आजादी’ अभियान
आजादी के 79 साल देश के लिए बड़े आर्थिक बदलावों के रहे हैं. भारत न केवल वैश्विक मंच पर ताकतवर हुआ है, बल्कि देश की महिलाएं भी पहले से कहीं ज्यादा सशक्त और आत्मनिर्भर बनी हैं. अब महिलाएं घर की चारदीवारी तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि उन्होंने अपनी आर्थिक जिम्मेदारियों को खुद संभालना शुरू किया है. जहां पहले महिलाओं के लिए बचत करना एक आदत और जिम्मेदारी थी, वहीं अब उन्होंने निवेश की ताकत को समझा और अपनाया है. इसी सोच और बदलाव का जश्न मनाने के लिए HDFC Mutual Fund और TV9 Network ने मिलकर ऐसी प्रेरणादायक महिलाओं को सलाम करने की पहल की है, जिन्होंने अपने पैसों की बागडोर खुद थामी और वित्तीय स्वतंत्रता की ओर कदम बढ़ाया. इस खास पहल “बरनी से आजादी” में उन महिलाओं की कहानियां सामने लाई जाती हैं, जिन्होंने पारंपरिक बरनी (गुल्लक) से आगे बढ़कर निवेश के जरिए अपने सपनों को हकीकत में बदला. इस विशेष शो में HDFC Asset Management Company के एमडी और सीईओ नवनीत मुनोत ने भी Money9 के साथ जुड़कर महिलाओं की आर्थिक आज़ादी, निवेश के महत्व और भविष्य की संभावनाओं पर खुलकर चर्चा की.
More Videos

HDFC Mutual Fund का ‘Barni Se Azadi’ अभियान, निवेश से महिलाओं को मिल रही नई आर्थिक आजादी

July Mutual Funds Report में Flexi Cap Funds ने फिर से मचाया धमाल

जियो ब्लैकरॉक का जलवा! 2 स्कीम से जुटाए 15,000 करोड़, NFO मार्केट में छाई बादशाहत
