
July Mutual Funds Report में Flexi Cap Funds ने फिर से मचाया धमाल
नए टैक्स रेजीम के लागू होने के बाद निवेशकों की प्राथमिकताओं में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के ताजा आंकड़े बताते हैं कि Flexi Cap Funds पर निवेशकों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है, जबकि ELSS Funds के प्रति आकर्षण में गिरावट आई है. इसका एक बड़ा कारण यह है कि नए टैक्स ढांचे में धारा 80C के तहत टैक्स छूट का महत्व पहले जैसा नहीं रह गया, जिससे ELSS की मांग घट गई. वहीं, Flexi Cap Funds निवेशकों को विभिन्न मार्केट कैप में डायवर्सिफिकेशन का फायदा देते हैं, जो मौजूदा अस्थिर बाजार में बेहतर विकल्प माने जा रहे हैं. इस रिपोर्ट में जुलाई महीने के कैटेगरी-वाइज इनफ्लो-आउटफ्लो डेटा, इक्विटी, डेट और हाइब्रिड फंड्स के प्रदर्शन का विस्तृत विश्लेषण शामिल है. मीनू शर्मा के साथ देखें म्यूचुअल फंड्स के इस पूरे ट्रेंड का गहराई से विश्लेषण और जानें कि आपके पोर्टफोलियो के लिए इसमें क्या संकेत छिपे हैं.
More Videos

Jioblackrock Mutual Funds ने आसान किया निवेश, PAYTM बदल देगा SIP का गेम

पेंशन को मिलेगी म्यूचुअल फंड की पावर, बदलेगा पूरा गेम!

सोना या चांदी? Mirae Asset MF लाया Gold-Silver Passive FOF, दोनों में मिलेगा निवेश का मौका
