पैसों की तंगी में SIP निवेश रोकना कितना सही? जानें फायदे में कैसे रहेगा पोर्टफोलियो

अगर आप भी पैसों की कमी की वजह से एसआईपी को रोकना चाहते हैं तो इन बातों का ध्यान रखें, जिससे आपके म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो पर कोई विपरीत असर नहीं होगा.

SIP PAUSE क्या है Image Credit: GettyImages

अपने पैसे को म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए SIP एक बेहतर विकल्प है. SIP के जरिए आप अपनी कमाई में से कुछ हिस्सा एक निश्चित समया पर निवेश कर सकते हैं. मगर कई बार जीवन में ऐसा समय आता है जब आपके पास पैसे की तंगी रहती है. ऐसे में आप अपनी SIP को भी रोकने का सोचते हैं. अगर आप अपनी SIP को बीच में रोकते हैं तो यह आपके लिए कितना सही होगा. आइए समझते हैं SIP को कुछ वक्त के लिए क्या कहते है और क्या करें जिससे पोर्टफोलियो खराब न हो.

SIP रोकना

एसआईपी पॉज एक ऐसी सुविधा है, जिसके तहत आप अपने एसआईपी निवेश के कुछ समय के लिए रोक सकते हैं. इसके लिए एक तय अवधि होती है. जो कि म्यूचुअल फंड कंपनियां अपने हिसाब से तय करती हैं. इस सुविधा से अगर आप किसी विपरीत परिस्थिति में हैं, निवेश लगातार नहीं कर सकते हैं तो आपको फायदा होगा.

कब कब SIP रोक सकते हैं

जीवन में परेशानियां आती रहती हैं. चाहे वह वित्तीय हों या शारीरिक. अगर आप भी वित्तीय समस्या से जूझ रहे हैं. जैसे कि नौकरी चली गई आपकी, घर में शादी है या फिर करियर में बदलाव. ऐसा कोई भी कारण जिससे आपकी वित्तीय स्थिति प्रभावित होती है. आप उस समय SIP पॉज ले सकते हैं.

कैसे करें इस सुविधा का इस्तेमाल

SIP रोकने का विकल्प आपके रहता तो है. मगर इसका प्रयोग करते समय कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है.

  • अपनी वित्तीय स्थिति का मूल्यांकन कर लें- अपनी वित्तीय स्थिति का मूल्यांकन करने से मतलब है कि आप जब भी SIP रोकना चाहें. उससे पहले यह जरूर सोचें कि रोकना सही होगा या नहीं. आप जल्दबाजी में तो ये नहीं कर रहे हैं.
  • एक निश्चित अवधि तय करें- अगर आपने SIP को रोकने का -फैसला कर लिया है तो उसके साथ- साथ यह भी निश्चित कर लें कि आप कब तक SIP रोकना चाहते हैं.
  • जानकारी रखें-  SIP रोकने से  लेकर के सभी म्यूचुअल फंड के अलग-अलग नियम हैं. आपको उन नियमों के बारे में जानकारी रखना होगा.