टाटा के इन 3 म्यूचुअल फंड्स ने 10 हजार रुपये की SIP को बना दिया 1 करोड़, चेक कर लीजिए नाम

Tata Mutual Funds: टाटा म्यूचुअल फंड देश की लीडिंग और सबसे पुरानी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक है. फंड हाउस की करीब 10 स्कीमें 20 साल से भी अधिक पुरानी हैं. SIP के जरिए इन तीन स्कीम्स में निवेश करने निवेशकों ने अपने लिए एक मोटा फंड जुटाया है.

म्यूचुअल फंड्स. Image Credit: Getty image

Tata Mutual Funds: टाटा म्यूचुअल फंड देश की लीडिंग और सबसे पुरानी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक है. फंड हाउस की करीब 10 स्कीमें 20 साल से भी अधिक पुरानी हैं. टाटा म्यूचुअल फंड की तीन ऐसी स्कीम्स हैं, जिन्होंने निवेशकों को जोरदार मुनाफा दिया है. SIP के जरिए इन तीन स्कीम्स में निवेश करने निवेशकों ने अपने लिए एक मोटा फंड जुटाया है. इन स्कीम्स का नाम टाटा मिड कैप फंड, टाटा वैल्यू फंड और टाटा ELSS फंड है. आइए जानते हैं, जोरदार रिटर्न देने वाली इन स्कीम्स के बारे में…

टाटा मिड कैप फंड

1 जुलाई, 1994 को लॉन्च किए गए टाटा मिड कैप फंड ने शुरुआत से अब तक 13.39 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह अपने बेंचमार्क के रूप में NIFTY मिडकैप 150 TRI को ट्रैक करता है और इसकी बहुत हाई रिस्क रेटिंग है, जो इसे लॉन्ग टर्म ग्रोथ चाहने वाले और बाजार में उतार-चढ़ाव को सहन करने के लिए तैयार निवेशकों के लिए उपयुक्त बनाती है. 31 मई 2025 तक, यह फंड 4,701 करोड़ रुपये के एसेट्स का प्रबंधन करता है, जिसका एक्सपेंस रेश्यो 30 जून 2025 को 1.85 फीसदी बताया गया है.

इस फंड में 10,000 रुपये प्रति माह का SIP निवेश 20 साल में 1.73 करोड़ रुपये से अधिक हो गया होगा, जो 17.13 फीसद की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CGAR) से बढ़ रहा है.

शुरुआत (जुलाई 1994) से इस फंड का SIP रिटर्न 17.60 फीसदी की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CGAR) के साथ थोड़ा बेहतर रहा है, जिससे 31 वर्षों में 11.27 करोड़ रुपये का बड़ा फंड तैयार हुआ है.

टाटा वैल्यू फंड

टाटा वैल्यू फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जिसे 29 जून 2004 को लॉन्च किया गया था. अपनी शुरुआत से लेकर अब तक, इस फंड ने 18.46 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह अपने बेंचमार्क के रूप में NIFTY 500 TRI को ट्रैक करता है और इसे बहुत हाई रिस्क कैटेगरी में शामिल किया गया है. अधिक रिस्क लेने और लॉन्ग टर्म निवेश होराइजन वाले निवेशकों के लिए उपयुक्त है. 31 मई 2025 तक, यह फंड 8,506 करोड़ रुपये के एसेट्स का प्रबंधन कर रहा था, जिसका एक्सपेंस रेश्यो 30 जून 2025 तक 1.77 फीसदी है.

इस डायवर्सिफाइड वैल्यू फंड में 10,000 रुपये की मंथली SIP 15.94 फीसदी की CAGR पर 1.49 करोड़ रुपये से अधिक हो गया होगा. जून 2004 में लॉन्च होने के बाद से इस फंड ने 16.27% CAG का थोड़ा अधिक SIP रिटर्न दिया है, जिससे 21 वर्षों में 1.81 करोड़ रुपये का फंड बना है.

टाटा ELSS फंड

टाटा ELSS फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी-लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) है, जो आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत टैक्स बेनिफिट प्रदान करती है. 31 मार्च 1996 को लॉन्च किए गए इस फंड ने शुरुआत से ही 18.36 फीसदी CAGR का मजबूत रिटर्न दिया है.

इसे NIFTY 500 TRI के मुकाबले बेंचमार्क किया गया है और इसे रिस्क मीटर पर बहुत हाई के रूप में दर्ज किया गया है, जो इसे लॉन्ग टर्म आउटलुक और हाई रिस्क झेलने वाले निवेशकों के लिए उपयुक्त बनाता है. 31 मई, 2025 तक यह फंड 4,582 करोड़ रुपये के एसेट्स का प्रबंधन कर रहा था, जिसका एक्सपेंस रेश्यो 30 जून 2025 तक 1.81% है.

टाटा ELSS फंड का 20 साल का SIP रिटर्न

इस टैक्स-सेविंग फंड में 10,000 रुपये का मंथली SIP 20 साल में 14.64 फीसदी के CAGR पर 1.27 करोड़ रुपये से अधिक हो गया होगा. मार्च 1996 में लॉन्च होने के बाद से, इस फंड ने 18.27% CAGR का प्रभावशाली SIP रिटर्न दिया है, जिससे 29 साल से अधिक की अवधि में एक नियमित निवेश 9.27 करोड़ रुपये के फंड में बदल गया है.

(डेटा वैल्यू रिसर्च)

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

SIP से दौलत बनाने का दमदार जरिया बने ये 4 मिडकैप फंड, कंपनियों में निवेश से इन्वेस्टर हुए मालामाल; तगड़ा है रिटर्न

जियो पेमेंट्स बैंक ला रहा नया प्रोडक्ट, खाते में पड़ा पैसा करेगा ऑटोमैटिक कमाई

स्मॉल-कैप vs मिड-कैप vs लार्ज-कैप: 10 साल में किस कैटेगरी के फंड ने दिया सबसे अधिक रिटर्न, कौन बना मार्केट हीरो?

SWP साबित होगा निवेशकों के लिए नया गेम-चेंजर, SIP और बीमा बोनस से भी है बेहतर; एक्सपर्ट ने बता दी वजह

Aggressive Hybrid Fund: रिटायरमेंट तक मिलेगा स्टेबल रिटर्न और टैक्स बेनिफिट्स, एक्सपर्ट से जानें इसके छिपे फायदे

महिलाओं पर SEBI मेहरबान! पहली बार म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर इंसेंटिव देने की तैयारी; जानें क्या है प्लान