इन 10 म्यूचुअल फंड का धुआंधार प्रदर्शन देखकर उतर जाएगा FD-NSC करने का नशा, साल भर में दिया 100% तक रिटर्न
म्यूचुअल फंड में हमेशा एक जैसा रिटर्न नहीं मिलता है लेकिन हम आपको ऐसे 10 फंड्स के बारे में बता रहे हैं जिसने पिछले साल भर में 100% तक रिटर्न दिया है. DSP World Gold Mining Fund ने 100.73% का सर्वाधिक रिटर्न दिया है. इसके बाद Mirae Asset NYSE FANG+ ETF FoF ने 63.26% और Invesco India Global Consumer Trends FoF ने 46.16% रिटर्न दर्ज किया. वहीं, ग्लोबल और थीमैटिक फंड्स ने शानदार प्रदर्शन किया है.
म्यूचुअल फंड में शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का काफी रिस्क रहता है लेकिन एक बात ये भी सच है कि इसमें शेयर बाजार से ही मोटी कमाई भी होती है. शेयर बाजार में बीते एक साल के दौरान विदेशी और थीमैटिक म्यूचुअल फंड्स ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं. आर्थिक अनिश्चितता और वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव के बावजूद कुछ फंड्स ने निवेशकों की पूंजी को दोगुना तक कर दिया है. इनमें सोने से लेकर टेक्नोलॉजी और ग्लोबल कंज्यूमर ट्रेंड्स तक के थीम वाले फंड शामिल हैं. हम आपको ऐसे ही 10 म्यूचुअल फंड के बारे में बता रहे हैं जिसने पिछले एक साल में धुआंधार प्रदर्शन किया है. अगर आपको FD-NSC करने का नशा है तो इन म्यूचुअल फंड के रिटर्न को देखकर आपका वो नशा उतर जाएगा.
यह बना टॉप रिटर्न देने वाला फंड
Groww पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, डीएसपी वर्ल्ड गोल्ड माइनिंग फंड (DSP World Gold Mining Fund) ने पिछले एक साल में सबसे अधिक 100.73% का रिटर्न दिया है. सोने की कीमतों में तेजी से इस फंड को बड़ा लाभ हुआ और यह निवेशकों के लिए सबसे अधिक कमाई वाला फंड बना.
इन 9 फंड्स ने किया कमाल
- मिराए एसेट एनवाईएसई फेंग+ ईटीएफ फंड ऑफ फंड्स (Mirae Asset NYSE FANG+ ETF FoF) दूसरे स्थान पर रहा जिसने 63.26% का मजबूत रिटर्न दिया. यह फंड अमेरिका की शीर्ष टेक्नोलॉजी कंपनियों जैसे मेटा (Facebook), अमेजन, नेटफ्लिक्स, गूगल (Alphabet) और टेस्ला में निवेश करता है.
- एसेट एसएंडपी 500 टॉप 50 ईटीएफ फंड ऑफ फंड्स (Mirae Asset S&P 500 Top 50 ETF FoF) तीसरे स्थान पर रहा मिराए जिसने 41.11% का रिटर्न दिया. यह फंड अमेरिका की शीर्ष 50 कंपनियों में निवेश करता है और अमेरिकी बाजार के प्रदर्शन का सीधा लाभ देता है.
- निप्पॉन इंडिया ताइवान इक्विटी फंड (Nippon India Taiwan Equity Fund) ने 40.74% का रिटर्न दिया, जबकि इनवेस्को इंडिया ग्लोबल कंज्यूमर ट्रेंड्स फंड ऑफ फंड्स (Invesco India Global Consumer Trends FoF) ने 46.16% का लाभ दिया. इन दोनों फंड्स ने एशियाई और वैश्विक उपभोक्ता मांग में आई तेजी का फायदा उठाया.
- एडेलवाइस ग्रेटर चाइना इक्विटी ऑफशोर फंड (Edelweiss Greater China Equity Off-shore Fund) ने 34.30% और एडेलवाइस इमर्जिंग मार्केट्स अपॉर्च्युनिटीज फंड (Edelweiss Emerging Markets Opportunities Fund) ने 35.93% का रिटर्न दिया है. वहीं, मिराए एसेट ग्लोबल एक्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड टेक ईटीएफ फंड ऑफ फंड्स (Mirae Asset Global X Artificial Intelligence & Tech ETF FoF) ने 40.66% का लाभ दर्ज किया, जो तकनीकी क्षेत्र में मजबूत ग्रोथ का संकेत देता है.
- आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल स्ट्रैटेजिक मेटल एंड एनर्जी इक्विटी फंड ऑफ फंड्स (ICICI Prudential Strategic Metal & Energy Equity FoF) ने 40.86% और एडेलवाइस यूएस टेक्नोलॉजी इक्विटी फंड ऑफ फंड्स (Edelweiss US Technology Equity FoF) ने 30.73% का रिटर्न दिया.
| S.No. | Mutual Fund Name | 1-Year Return (%) |
|---|---|---|
| 1 | DSP World Gold Mining Fund | 100.73% |
| 2 | Mirae Asset NYSE FANG+ ETF FoF | 63.26% |
| 3 | Mirae Asset S&P 500 Top 50 ETF FoF | 41.11% |
| 4 | Nippon India Taiwan Equity Fund | 40.74% |
| 5 | Invesco India Global Consumer Trends FoF | 46.16% |
| 6 | Edelweiss Greater China Equity Off-shore Fund | 34.30% |
| 7 | Edelweiss Emerging Markets Opportunities Fund | 35.93% |
| 8 | Mirae Asset Global X Artificial Intelligence & Tech ETF FoF | 40.66% |
| 9 | ICICI Prudential Strategic Metal & Energy Equity FoF | 40.86% |
| 10 | Edelweiss US Technology Equity FoF | 30.73% |
सभी रिटर्न Groww से 11 नवंबर के मुताबिक लिखे गए हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.