क्या सिर्फ ₹2 लाख से बनेगा करोड़ का फंड? जानें 15, 20 या 25 साल का हिसाब- किताब

दो लाख रुपये का लंप-सम निवेश लंबे समय में मजबूत रिटर्न दे सकता है. 12 फीसदी वार्षिक रिटर्न पर 15 साल में राशि लगभग 11 लाख, 20 साल में 19 लाख और 25 साल में 34 लाख तक पहुंच सकती है. हालांकि करोड़ का लक्ष्य पाने के लिए या तो लंबी अवधि, ज्यादा रिटर्न या फिर SIP को शामिल करना जरूरी है.

Image Credit: Getty image

Mutual Fund: अगर आप भी एक बार में दो लाख रुपये निवेश कर भविष्य में बड़ा फंड बनाना चाहते है तो म्यूचुअल फंड इसका सबसे बेहतर तरीका माना जाता है. लंबी अवधि में कंपाउंडिंग का कमाल आपके निवेश को कई गुना बढ़ा देता है. लेकिन क्या सिर्फ दो लाख रुपये को छोड़ देने से यह रकम एक करोड़ तक पहुंच सकती है. आइए सरल भाषा में समझते है कि 12 फीसदी रिटर्न मानकर 15, 20 और 25 साल में आपकी रकम कितनी बन सकती है और क्या यह करोड़ का आंकडा छू सकती है.

₹2 लाख का 15 साल में कितना फायदा

अगर आप दो लाख रुपये को 15 साल के लिए 12 फीसदी वार्षिक रिटर्न पर छोड़ देते है तो कंपाउंडिंग धीरे-धीरे असर दिखाती है. यह रकम पांच गुना से ज्यादा हो जाती है. हालांकि एक करोड़ तक पहुंचना इस अवधि में संभव नहीं होता.

₹2 लाख का 20 साल में क्या रिजल्ट

20 साल की अवधि में कंपाउंडिंग तेज होने लगती है और आखिरी के सालो में रकम तेजी से बढ़ती है. दो लाख रुपये करीब दस गुना तक बढ़ जाते है. फिर भी करोड़ का लक्ष्य दूर रहता है.

₹2 लाख का 25 साल में असली कमाल

25 साल का समय कंपाउंडिंग के लिए सबसे ताकतवर साबित होता है. दो लाख की रकम लगभग 17 गुना तक बढ़ जाती है. हालांकि इतनी लंबी अवधि के बाद भी एक करोड़ की राशि पूरी नहीं हो पाती.

क्या दो लाख रुपये से एक करोड़ बन सकता है

हां बन सकता है लेकिन इसके लिए या तो ज्यादा रिटर्न चाहिए या फिर लंबी अवधि यानी करीब 35 साल चाहिए. इसके अलावा आप लंप- सम के साथ साथ एसआईपी या सालाना टॉप अप भी शुरू कर सकते है.

क्यों समय सबसे बड़ा फैक्टर है

ऊपर के सभी उदाहरण बताते है कि कंपाउंडिंग को असर दिखाने के लिए समय सबसे जरूरी है. जितना लंबा समय देंगे उतनी तेजी से आपका पैसा आगे के सालो में बढे़गा. इसलिए जल्द निवेश शुरू करना बेहतर होता है.

अवधि (Years)शुरुआती निवेशअनुमानित रिटर्न (%)अवधि पूरी होने पर राशिकुल ग्रोथक्या करोड़ बनता है?
15 साल₹2,00,00012%~₹11,30,0005.6 गुना❌ नहीं
20 साल₹2,00,00012%~₹19,30,0009.6 गुना❌ नहीं
25 साल₹2,00,00012%~₹34,60,00017 गुना❌ नहीं

निवेश से पहले क्या ध्यान रखे

म्यूचुअल फंड बाजार आधारित होते है इसलिए जोखिम हमेशा रहता है. निवेश करने से पहले अपने लक्ष्य, समय अवधि और जोखिम वहन क्षमता को ध्यान में रखकर ही फैसला करें.