‘आपने MAAF किया क्‍या’, शेयर से लेकर गोल्‍ड में लगता है आपका पैसा, 3 साल में दिया 22% से ज्‍यादा रिटर्न

अगर आप निवेश करना चाहते हैं, लेकिन शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से डरते हैं, तो मल्टी एसेट एलोकेशन फंड आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यह फंड उन निवेशकों के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है जो जोखिम को कम करके स्थिर और बेहतर रिटर्न चाहते हैं.

MAAF क्या है? Image Credit: Canva

What Are Multi Asset Allocation Funds: इन दिनों एक विज्ञापन की काफी चर्चा है. जिसमें एक आदमी पूछता है कि शेयर बाजार की हालत बहुत खराब है, अब क्‍या करना चाहिए? उसे जवाब मिलता है ‘माफ (MAAF) कराे’. माफ का पूरा नाम Multi Asset Allocation Mutual Fund है. मल्टी एसेट एलोकेशन म्यूचुअल फंड एक प्रकार का हाइब्रिड फंड है, जो अपने निवेश को कम से कम तीन अलग-अलग एसेट क्लास में करता है, और हर एसेट क्लास में कम से कम 10 फीसदी निवेश जरूरी होता है. ये फंड आमतौर पर इक्विटी, डेट (बॉन्ड या फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट्स और किसी तीसरे एसेट जैसे सोना, रियल एस्टेट आदि में निवेश करते हैं.

क्या होता है मल्टी एसेट एलोकेशन फंड?

मल्टी एसेट एलोकेशन फंड म्यूचुअल फंड की एक हाइब्रिड कैटेगरी होती है. इसमें आपका पैसा तीन या उससे अधिक अलग-अलग एसेट क्लास में लगाया जाता है. जैसे कि इक्विटी (शेयर), डेट (बॉन्ड) और गोल्ड या रियल एस्टेट. हर एसेट क्लास में कम से कम 10 फीसदी निवेश करना अनिवार्य होता है.

मल्टी एसेट एलोकेशन फंड के फायदे

5 बेहतरीन मल्टी-एसेट एलोकेशन फंड्स (जुलाई 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार)

Quant Multi Asset Allocation Direct Growth

Nippon India Multi Asset Direct Growth

ICICI Prudential Multi Asset Direct Growth

UTI Multi Asset Allocation Direct Growth

SBI Multi Asset Allocation Direct Growth

3-Year SIP XIRR: 22.31 फीसदी का मतलब क्या है?

अगर आपने पिछले 3 सालों तक हर महीने एक तय राशि जैसे 1,000 या 5,000 रुपये म्यूचुअल फंड में SIP (Systematic Investment Plan) के जरिए निवेश किया होता, तो उस निवेश पर आपको औसतन 22.31 फीसदी सालाना रिटर्न मिला होता.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.