कम खर्च में ज्यादा फायदा, ये 6 गोल्ड ETF है बेस्ट; 12 महीने में दिया 32 फीसदी तक रिटर्न
गोल्ड ETF निवेशकों के लिए सोने में निवेश का सस्ता और सुरक्षित विकल्प बनकर उभरे हैं. पिछले एक साल में इन फंड्स ने औसतन 31 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है. Invesco India Gold ETF ने सबसे ज्यादा 31.85 फीसदी का रिटर्न दिया, जबकि LIC, UTI, Mirae Asset, Axis और ICICI Prudential के गोल्ड ETF ने भी शानदार प्रदर्शन किया है.
Gold ETF: अगर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं लेकिन ज्वेलरी की सुरक्षा और शुद्धता को लेकर चिंतित रहते हैं, तो आपके लिए गोल्ड ETF एक बेहतर विकल्प हो सकता है. यह एक ऐसा फंड होता है जिसे आप स्टॉक मार्केट की तरह खरीद और बेच सकते हैं. हाल ही में गोल्ड ETF ने बेहतर रिटर्न दिया है और निवेशकों के लिए सुरक्षित विकल्प साबित हो रहे हैं. पिछले एक साल में गोल्ड ETF ने औसतन 31 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. सबसे अच्छा प्रदर्शन Invesco India Gold ETF ने किया है, जिसने 31.85 फीसदी रिटर्न दिया है. उसके बाद LIC Gold ETF, UTI Gold ETF और Mirae Asset Gold ETF ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. इन फंड्स का एक्सपेंस रेशियो भी कम है, जिससे निवेशकों को ज्यादा फायदा होता है.
Invesco India Gold ETF
Invesco India Gold ETF ने पिछले साल 31.85 फीसदी का अच्छा मुनाफा दिया है. यह फंड असली सोने की कीमतों के साथ चलता है, यानी जब सोना महंगा होता है तो इसकी कीमत भी बढ़ जाती है. इसमें निवेश करना आसान है, आप इसे शेयर बाजार से कभी भी खरीद बेच सकते हैं. इस पर सालाना सिर्फ 0.55 फीसदी का चार्ज लगता है, जो ज्यादातर गोल्ड ETF के बराबर है.
LIC गोल्ड ETF
LIC का गोल्ड ETF पिछले साल 31.64 फीसदी का अच्छा रिटर्न दे चुका है. यह फंड असली सोने की कीमतों के साथ चलता है और LIC जैसी भरोसेमंद कंपनी द्वारा मैनेज किया जाता है. इसमें निवेश करना सस्ता है क्योंकि इसका सालाना खर्च सिर्फ 0.41 फीसदी है. LIC के नाम से जुड़ा होने के कारण यह निवेशकों को अतिरिक्त भरोसा देता है.
UTI Gold Exchange Traded Fund
UTI गोल्ड ETF ने पिछले साल 31.57 फीसदी का अच्छा मुनाफा दिया है. यह फंड भारत में सोने की कीमतों के साथ साथ चलता है, जिससे आपको बिना असली सोना खरीदे उसमें निवेश करने का मौका मिलता है. इस पर सालाना सिर्फ 0.48 फीसदी का खर्च आता है, जो काफी कम है. UTI के 50 साल से ज्यादा के अनुभव के कारण यह फंड बाजार में भरोसेमंद माना जाता है.
Mirae Asset Gold ETF
Mirae Asset Gold ETF ने पिछले साल 31.55 फीसदी का शानदार रिटर्न देकर निवेशकों को खुश किया है. इसकी सबसे खास बात है इसका बेहद कम खर्च, सिर्फ 0.31 फीसदी सालाना, जो ज्यादातर दूसरे गोल्ड ETF से कम है. मिराए एसेट अपने अच्छे फंड मैनेजमेंट के लिए मशहूर है और यह गोल्ड ETF भी उसी क्वालिटी को मेन्टेन करता है. आप इसे कभी भी शेयर बाजार से आसानी से खरीद बेच सकते हैं.
ये भी पढ़ें- SBI ELSS vs HDFC ELSS: किस फंड ने दिया जोरदार रिटर्न, जानें- सबसे पुराने फंड्स के ग्रोथ के आंकड़े
Axis Gold ETF
एक्सिस गोल्ड ETF ने पिछले साल 31.42 फीसदी का अच्छा रिटर्न दिया है, जो सोने में निवेश के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाता है. यह फंड एक्सिस बैंक के मजबूत समर्थन से चलता है और सोने की कीमतों के साथ अच्छी तरह से चलता है. इसका सालाना खर्च सिर्फ 0.49 फीसदी है, जो काफी कम है. आप इसे शेयर बाजार में आसानी से खरीद बेच सकते हैं.
ICICI Prudential Gold ETF
ICICI Prudential Gold ETF भारत के सबसे बड़े और भरोसेमंद गोल्ड फंड्स में से एक है, जिसने पिछले साल 31.41 फीसदी का अच्छा रिटर्न दिया है. इस फंड की खास बात यह है कि यह सोने की कीमतों को बिल्कुल सही तरीके से फॉलो करता है. सालाना सिर्फ 0.50 फीसदी का चार्ज लगता है, जो काफी कम है. ICICI Prudential Gold ETF के 20 साल से ज्यादा के अनुभव के कारण यह फंड निवेशकों के बीच भरोसा रखता है.
क्रम संख्या | नाम | वर्तमान कीमत (NAV) | 1-वर्ष रिटर्न | एक्सपेंस रेशियो |
---|---|---|---|---|
1 | Invesco India Gold ETF | ₹8609.80 | 31.85% | 0.55% |
2 | LIC Gold ETF | ₹8910.00 | 31.64% | 0.41% |
3 | UTI Gold ETF | ₹82.80 | 31.57% | 0.48% |
4 | Mirae Asset Gold ETF | ₹95.90 | 31.55% | 0.31% |
5 | Quantum Gold Fund ETF | ₹81.62 | 31.41% | 0.78% |
6 | Axis Gold ETF | ₹82.40 | 31.40% | 0.54% |