HDFC, ICICI छोड़िए… FIIs इन 2 बैंकों पर लगा रहे दांव, 4.15% तक बढ़ाई हिस्सेदारी; PEG रेशियो इंडस्ट्री औसत से 0.36 ज्यादा

FIIs ने हाल में बैंकिंग शेयरों में बिकवाली की है. लेकिन Q1FY26 में उन्होंने इंडसइंड बैंक और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में खूब निवेश किया. फिर भी, पिछले छह महीनों में निफ्टी बैंक इंडेक्स लगभग 14 फीसदी बढ़ा है, भले ही बाजार में उतार-चढ़ाव रहा. आइए, अब उन दो निफ्टी बैंक शेयरों के बारे में जानते हैं, जिनमें FIIs ने जून तिमाही में खूब निवेश किया.

बैंक स्टॉक Image Credit: Canva

Bank Stocks: जून 2025 तिमाही में FIIs ने भारतीय शेयरों में 38,668 करोड़ रुपये का निवेश किया. इसमें से 66,161 करोड़ रुपये बैंकिंग और वित्तीय सेवा क्षेत्र में गए. यानी, FIIs ने इस क्षेत्र में जमकर पैसा लगाया. हालांकि, मौजूदा तिमाही में स्थिति उलट गई है. FIIs ने 64,589 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जिसमें से 29,188 करोड़ रुपये बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र से जुड़े थे. फिर भी, पिछले छह महीनों में निफ्टी बैंक इंडेक्स लगभग 14 फीसदी बढ़ा है, भले ही बाजार में उतार-चढ़ाव रहा. आइए, अब उन दो निफ्टी बैंक शेयरों के बारे में जानते हैं, जिनमें FIIs ने जून तिमाही में खूब निवेश किया.

इंडसइंड बैंक लिमिटेड (IndusInd Bank Limited)

अगर हम मार्केट कैपिटल की बात करें तो इंडसइंड बैंक भारत का पांचवां सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है. यह बैंक आम लोगों और कंपनियों दोनों को सर्विसेज देता है. इसके पास विभिन्न प्रकार के लोन और डिपॉजिट प्रोडक्ट्स हैं. जुलाई 2025 तक इसके ग्राहकों की संख्या 4.2 करोड़ थी. जून 2025 तिमाही में FIIs ने इस बैंक में अपनी हिस्सेदारी 4.15 फीसदी बढ़ाई और अब उनकी कुल हिस्सेदारी 33.7 फीसदी हो गई है. यह निवेश तब हुआ, जब बैंक कई समस्याओं से जूझ रहा था.

साल 2024 के अंत में बैंक की डेरिवेटिव्स पोर्टफोलियो की लेखा नीतियों पर सवाल उठे, जिसके कारण नुकसान हुआ और कुछ वरिष्ठ कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया. इसके अलावा, कुछ कर्मचारियों पर इनसाइडर ट्रेडिंग का शक हुआ, जिसके लिए सेबी ने कार्रवाई की. बैंक ने अपनी माइक्रोफाइनेंस और असुरक्षित लोन पोर्टफोलियो की आंतरिक जांच भी शुरू की. इन समस्याओं के कारण बैंक का शेयर प्राइस गिर गया. शायद, FIIs ने कम कीमत को निवेश का अच्छा मौका माना. साथ ही, बैंक की ग्रोथ की संभावनाएं भी इसका कारण हो सकती हैं.

बिजनेस में ग्रोथ

बैंक की इंटरेस्ट इनकम Q4FY25 में 10,634 करोड़ रुपये से बढ़कर Q1FY26 में 12,264 करोड़ रुपये हो गई, यानी 15.3 फीसदी की बढ़ोतरी. अन्य इनकम 709 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,157 करोड़ रुपये हो गई. कुल इनकम 11,343 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,420 करोड़ रुपये हो गई.

बैंक ने Q4FY25 में 2,329 करोड़ रुपये का नुकसान उठाया था, लेकिन Q1FY26 में 604 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 52 फीसदी बढ़कर 4,640 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, डिपॉजिट 3 फीसदी घटकर 3,97,144 करोड़ रुपये और लोन 3 फीसदी घटकर 3,33,694 करोड़ रुपये हो गया.

  • नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM): 3.46 फीसदी (121 आधार अंक की बढ़ोतरी).
  • रिटर्न ऑन असेट्स (ROA): 0.45 फीसदी (219 आधार अंक की बढ़ोतरी).
  • रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE): 3.71 फीसदी (1,783 आधार अंक की बढ़ोतरी).
  • नेट नॉन-परफॉर्मिंग असेट्स (NPA): 0.95 फीसदी से बढ़कर 1.12 फीसदी.

इंडसइंड बैंक का प्राइस अर्निंग्स (P/E) अनुपात 58x है, जबकि इंडस्ट्री का औसत 12.4x है. प्राइस टू बुक वैल्यू (P/BV) अनुपात 0.9 है, जो इंडस्ट्री के औसत 1.4 से कम है.

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (AU Small Finance Bank Limited)

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक मार्केट कैपिटल के हिसाब से सातवां सबसे बड़ा निजी बैंक है. यह रिटेल बैंकिंग, ट्रेजरी बिजनेस और होलसेल बैंकिंग में काम करता है. जून 2025 तक इसके ग्राहक 115.8 लाख थे, जो मार्च 2025 में 113.4 लाख थे. Q1FY26 में FIIs ने इस बैंक में अपनी हिस्सेदारी 2.1 फीसदी बढ़ाई और अब उनकी कुल हिस्सेदारी 37.7 फीसदी है. इसका मुख्य कारण बैंक की ग्रोथ है.

Q1FY26 में ब्याज आय 4,271 करोड़ रुपये से 3 फीसदी बढ़कर 4,378 करोड़ रुपये हो गई. अन्य आय 761 करोड़ रुपये से 7 फीसदी बढ़कर 811 करोड़ रुपये हो गई. हालांकि, नेट इंटरेस्ट इनकम 2 फीसदी घटकर 2,045 करोड़ रुपये हो गया. NIM 5.8 फीसदी से घटकर 5.4 फीसदी हो गया. मुनाफा 504 करोड़ रुपये से 15 फीसदी बढ़कर 581 करोड़ रुपये हो गया. डिपॉजिट 2.8 फीसदी बढ़कर 1,27,696 करोड़ रुपये और लोन पोर्टफोलियो 1.7 फीसदी बढ़कर 1,17,624 करोड़ रुपये हो गया.

  • नेट NPA: 2.28 फीसदी से बढ़कर 2.47 फीसदी.
  • ROA: 1.4 फीसदी से बढ़कर 1.5 फीसदी
  • ROE: 11.9 फीसदी से बढ़कर 13.3 फीसदी

इसका P/E अनुपात 24.2x है, जबकि इंडस्ट्री का औसत 17.2x है. PEG अनुपात 1.05 है, जो इंडस्ट्री के औसत 0.36 से ज्यादा है. P/BV अनुपात 3.1 है, जबकि इंडस्ट्री का औसत 1 है.

डेटा सोर्स: BSE, Financial Express, Screener.in

ये भी पढ़े: 6000 करोड़ की ऑर्डर बुक, डेट-इक्विटी रेशियो 0.18; एनर्जी-डिफेंस-एयरोस्पेस समेत इन क्षेत्रों में फैला साम्राज्य

डिस्क्लेमर: यह जानकारी Screener.in से ली गई है. मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.