छाए इस रेलवे कंपनी के शेयर, एक दिन में मिले 2 बड़े ऑर्डर, FII और म्यूचुअल फंड ने लगाए दांव!
कंपनी को लगातार नए ऑर्डर मिल रहे हैं. शेयर अभी अपने 52 वीक लो से करीब 41.30 फीसदी ऊपर है. जून 2025 तिमाही में एफआईआई/एफपीआई की होल्डिंग 3.33 फीसदी से बढ़कर 3.67 फीसदी हुई, जबकि म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी 0.12 फीसदी से बढ़कर 0.26 फीसदी हो गई.

RailTel Share Price: रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को 11 सितम्बर 2025 को महाराष्ट्र की नगर निगम से दो बड़े वर्क ऑर्डर मिले हैं, जिनकी कुल वैल्यू 103 करोड़ रुपये से ज्यादा है. ये कॉन्ट्रैक्ट्स कंपनी की पोजीशन को डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स में और मजबूत करते हैं. पिछले कुछ महीनों से इसमें काफी दबाव देखने को मिला है. शेयर अपने 52W हाई से 41 फीसदी डिस्काउंट पर कामकाज कर रहे हैं.
Nashik Smart City Order
नासिक म्युनिसिपल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने रेलटेल को इंप्लीमेंटेशन एजेंसी नियुक्त किया है. इस प्रोजेक्ट में सप्लाई, लेइंग, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग के साथ-साथ ऑपरेशंस और मेंटेनेंस सर्विस भी शामिल है. इस प्रोजेक्ट की वैल्यू 70.94 करोड़ रुपये है और इसे 31 दिसम्बर 2026 तक पूरा करना है.

Panvel Safe City Order
रेलटेल को पनवेल म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन से 32.51 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इसमें SDWAN-बेस्ड इंटरनेट लीज लाइन/MPLS लाइन कनेक्टिविटी की सप्लाई, इंस्टॉलेशन और सर्विस दी जाएगी. यह प्रोजेक्ट 19 मार्च 2031 तक पूरा किया जाएगा.

RailTel Corporation of India का प्रोफाइल
रेलटेल कॉरपोरेशन, जिसकी शुरुआत साल 2000 में हुई थी, एक सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज है और देश की सबसे बड़ी आईसीटी (इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी) और टेलिकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में से एक है. कंपनी का पैन-इंडिया ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क रेलवे, आईटी, डिफेंस, हेल्थ, माइनिंग, बैंकिंग, स्मार्ट सिटी, इंश्योरेंस और कई अन्य सेक्टरों तक फैला हुआ है.
शेयरों का हाल
- शेयर बाजार में रेलटेल का स्टॉक 10 बजे तक तेजी के साथ कारोबार कर रहा था और 3.23 फीसदी चढ़कर रुपये 375.15 पर पहुंच गया. पिछले एक हफ्ते में स्टॉक ने 9.15 फीसदी की बढ़त दी है. हालांकि, पिछले तीन महीने में इसमें 17.81 फीसदी और पिछले एक साल में 19.5 फीसदी की गिरावट देखी गई है.
- कंपनी का मार्केट कैप अभी रुपये 12,040 करोड़ है (12 सितंबर 2025 तक). अगस्त 2025 में कंपनी ने 8.5 फीसदी का फाइनल डिविडेंड घोषित किया था, जो प्रति शेयर रुपये 0.85 बनता है.
इसे भी पढ़ें- 1 सितंबर से झंडा गाड़ रहे ये 2 शेयर, डेढ़ गुना कर दिया पैसा, Digital India का मिल रहा सपोर्ट!
वित्तीय कंडीशन
- वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (जुलाई 2025 तक) में रेलटेल का रेवेन्यू रुपये 758.16 करोड़, नेट प्रॉफिट रुपये 66.1 करोड़ और ईबिट्डा रुपये 133.62 करोड़ रहा. कंपनी का पीई रेश्यो 37.95 है.ॉ
- शेयर अभी अपने 52 वीक लो से करीब 41.30 फीसदी ऊपर है. जून 2025 तिमाही में एफआईआई/एफपीआई की होल्डिंग 3.33 फीसदी से बढ़कर 3.67 फीसदी हुई, जबकि म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी 0.12 फीसदी से बढ़कर 0.26 फीसदी हो गई.
इसे भी पढ़ें- Vikram Solar Vs ACME Solar: सोलर का नया स्टार कौन? किसका फाइनेंशियल मजबूत और कौन ऑर्डर बुक का राजा
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

ब्रोकरेज हाउसेज ने Infosys की खोली कुंडली, TCS, Wipro, HCL Tech का बताया टारगेट

HDFC, ICICI छोड़िए… FIIs इन 2 बैंकों पर लगा रहे दांव, 4.15% तक बढ़ाई हिस्सेदारी; PEG रेशियो इंडस्ट्री औसत से 0.36 ज्यादा

रिटर्न देने में HAL, BEL से कम नहीं ये 3 डिफेंस स्टॉक, ब्रह्मोस-पिनाका जैसे घातक हथियार इनके भरोसे; रखें नजर
