Urban Company vs Shringar vs Dev Accelerator IPO: दांव का आखिरी मौका, सब्सक्रिप्शन में कौन दमदार, देखें किसका GMP दे रहा ज्यादा मुनाफा
आईपीओ बाजार में अपने सब्सक्रिप्शन और GMP के दम पर सुर्खियां बंटोरने वाली प्रमुख कंपनियों Urban Company vs Shringar vs Dev Accelerator के आईपीओ का विंडो 12 सितंबर को बंद हो रहा है. इसमें दांव लगाने का आखिरी मौका है. तो इन तीनों में से किसका जीएमपी दे रहा ज्यादा मुनाफे का सिग्नल यहां करें चेक.

Urban Company vs Shringar vs Dev Accelerator IPO: आईपीओ बाजार में Urban Company, Shringar House of Mangalsutra और Dev Accelerator के IPO तहलका मचा रहे हैं. सब्सक्रिप्शन में जहां इन पर निवेशक जमकर प्यार लुटा रहे हैं. तो वहीं अनलिस्टेड मार्केट में इनके GMP भी उड़ान भर रहे हैं. आज यानी 12 सितंबर को ये तीनों आईपीओ बंद हो रहे है. इनमें दांव लगाने का आखिरी मौका है. तो इन तीनों में से किसमें निवेशक लगा रहें सबसे ज्यादा दांव और किसका ग्रे मार्केट प्रीमियम दे रहा तगड़े मुनाफे का इशारा, यहां करें चेक.
Urban Company IPO
क्लीनिंग, ब्यूटी, रिपेयर, पेस्ट कंट्रोल से लेकर वेलनेस तक हर सर्विस मुहैया कराने वाली होम सर्विसेज कंपनी Urban Company का सब्सक्रिप्शन 12 सितंबर को बंद होगा. 1900 करोड़ रुपये के इस IPO में 472 करोड़ का फ्रेश इश्यू है, जबकि ₹1,428 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. आईपीओ का प्राइस बैंड ₹98 से ₹103 प्रति शेयर तय किया गया है.
कितना हुआ सब्सक्राइब?
अर्बन कंपनी का आईपीओ तीसरे यानी आखिरी दिन सुबह 11:04 बजे तक कुल 15.41 गुना सब्सक्राइब हुआ. चित्तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक रिटेल कैटेगरी में ये 24.69 गुना, QIB में 1.69 गुना और NII श्रेणी में 36.63 गुना सब्सक्राइब हुआ_
GMP में कितना दम?
इंवेस्टरगेन के मुताबिक Urban Company IPOका GMP 12 सितंबर की सुबह 9:29 बजे ₹43 दर्ज किया गया. ये अपने प्राइस बैंड 103 रुपये के मुकाबले ₹146 पर लिस्ट हो सकता है. इसमें 41.75% का लिस्टिंग गेन मिल रहा है. इसका GMP लगातार छलांग लगा रहा है. 10 दिन पहले जहां ये महज 10 रुपये था, वहीं आज ये बढ़कर 43 रुपये हो गया है.
Shringar House of Mangalsutra IPO
मंगलसूत्र बनाने वाली कंपनी Shringar House of Mangalsutra का आईपीओ भी बाजार में छाया हुआ है. 10 सितंबर से खुला ये आईपीओ 12 सितंबर को बंद हो रहा है. इसमें भी दांव लगाने का आखिरी दिन है. Titan, Reliance Retail और Malabar Gold जैसी बड़ी कंपनियों को सप्लाई करने वाले इस आईपीओ का प्राइस बैंड 155 से 165 रुपये प्रति शेयर है. इसमें 2.43 करोड़ नए शेयर जारी किए गए हैं.
कितना हुआ सब्सक्राइब?
श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र का आईपीओ 12 सितंबर सुबह 11:04 बजे तक कुल 13.99 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. रिटेल श्रेणी में ये 13.87 गुना, QIB में 0.92 गुना और NII श्रेणी में 31.57 गुना सब्सक्राइब हो चुका है.
GMP में कितना दम?
Shringar House of Mangalsutra IPO का GMP आज ₹31 दर्ज किया गया है. इंवेस्टरगेन के मुताबिक ये अपने प्राइस बैंड 165 रुपये से बढ़कर ₹196 पर लिस्ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर18.79% मुनाफे की उम्मीद है.
Dev Accelerator IPO
ऑफिस स्पेस मुहैया कराने वाली अहमदाबार की Dev Accelerator 11 शहरों में 28 सेंटर्स चलाती है. इसके 250 से ज्यादा कॉरपोरेट क्लाइंट हैं. कंपनी सिडनी में इंटरनेशनल सेंटर खोलने की तैयारी में है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹56 से ₹61 प्रति इक्विटी शेयर है. इसमें 2.35 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है. इसमें भी बोली लगाने का आखिरी दिन है, सब्सक्रिप्शन विंडो 12 सितंबर को बंद हो रहा है.
यह भी पढ़ें: 35 रुपये से सस्ता ये पेनी स्टॉक बना रॉकेट, कंपनी बांटेगी 1:2 के रेशियो में बोनस, जानें कब है रिकॉर्ड डेट
कितना हुआ सब्सक्राइब?
देव एक्सेलरेटर आईपीओ 12 सितंबर की सुबह 11:14 बजे तक 25.69 गुना सब्सक्राइब हुआ. तीसरे दिन ये रिटेल कैटेगरी में 87.51 गुना, QIB में 2.42 गुना और NII कैटेगरी में 32.18 गुना सब्सक्राइब हुआ.
GMP में कितना दम?
इंवेस्टरगेन के मुताबिक Dev Accelerator IPO का GMP 12 सितंबर की सुबह 10:30 बजे तक ₹10 दर्ज किया गया है. ये अपने प्राइस बैंड 61 रुपये के मुकाबले ₹71 पर लिस्ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 16.39% मुनाफे के चांस हैं.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

37 गुना सब्सक्राइब हो गया ये IPO, GMP 118%, वंदे भारत ट्रेन-मेट्रो के लिए करती है काम; आपके हाथ 2 दिन का मौका

वॉल पैनल बनाने वाली कंपनी का 16 सितंबर को खुलेगा IPO, ऋतिक रोशन से कनेक्शन, क्या Asian और Berger Paints को देगी टक्कर

True Colors Limited IPO: भारतीय टेक्सटाइल इंडस्ट्री में इनोवेशन के रंग भर रही कंपनी, ग्लोबल होने की तैयारी
