35 रुपये से सस्ता ये पेनी स्टॉक बना रॉकेट, कंपनी बांटेगी 1:2 के रेशियो में बोनस, जानें कब है रिकॉर्ड डेट
Chandra Prabhu International के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. शेयरों में आई तेजी की वजह कंपनी की ओर से बोनस शेयर बांटे जाने का ऐलान है. इससे कंपनी के निवेशकों को फायदा होगा. तो कंपनी कितने बोनस शेयर बांटेगी और कब है रिकॉर्ड डेट, जानें पूरी डिटेल.

Penyy stock Chandra Prabhu International: कोयला, कृषि वस्तुएं (जैसे अनाज, चावल, मसाले) और सिंथेटिक रबर जैसे सामानों का व्यापार करने वाली कंपनी चंद्र प्रभु इंटरनेशनल लिमिटेड (CPIL) ने निवेशकों को खुशखबरी दी है. कंपनी ने बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है. इसके लिए उसे बोर्ड से मंजूरी मिल गई है. बोनस शेयर जारी किए जाने की घोषणा के चलते शेयरों में अभी से उछाल देखने को मिल रहा है. 11 सितंबर को इसके शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया.
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि निवेशकों को हर दो शेयरों पर एक बोनस शेयर दिया जाएगा. यानी अगर आपके पास कंपनी के 100 शेयर हैं, तो आपको 50 फ्री बोनस शेयर मिलेंगे. बोनस शेयर जारी करने के साथ-साथ कंपनी ने अपने ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल को भी बढ़ाकर 6 करोड़ रुपये कर दिया है. कंपनी ने अभी बोनस शेयरों की रिकॉर्ड डेट जारी नहीं की है, इसकी जल्द ही घोषणा की जाएगी.
शेयरों ने भरी उड़ान
Chandra Prabhu International Ltd के शेयरों की वर्तमान कीमत 19.76 रुपये है. 11 सितंबर को इसके शेयर 4.72 फीसदी तक उछल गए. इसका इंट्रा डे हाई 19.80 रुपये दर्ज किया गया, जबकि ये 19.03 रुपये पर खुला था. 5 साल में इसके शेयरों ने 598 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. वर्तमान में इसका शेयर 30 रुपये से कम पर ट्रेड कर रहा है. बीते 52 हफ्तों में इसका उच्चतम स्तर 32 रुपये और न्यूनतम स्तर 15.88 रुपये रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 35 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ें: BHEL, अडानी जैसे कस्टमर, 102% का दिया मल्टीबैगर रिटर्न; अब कंपनी ने L&T से झटके ₹54.99 करोड़ के 2 बड़े ऑर्डर
क्या करती है कंपनी?
1984 में स्थापित चंद्र प्रभु इंटरनेशनल लिमिटेड एक डायवर्सिफाइड ट्रेडिंग कंपनी, जो मुख्य रूप से कोयला, मेटल और कृषि उत्पादों के व्यापार में सक्रिय है. इसकी कोयला व्यापार में मजबूत पकड़ है, जिसकी शाखाएं बोकारो, चंदासी, कोलकाता और गांधीधाम जैसे शहरों में फैली हुई हैं. कृषि क्षेत्र में कंपनी गेहूं, चावल, मसाले और दालों का कारोबार करती है, जिसमें हाल ही में नई तकनीकों के साथ नई जान फूंकी गई है. इतना ही नहीं, कंपनी ने मेटल ट्रेडिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

रिटर्न देने में HAL, BEL से कम नहीं ये 3 डिफेंस स्टॉक, ब्रह्मोस-पिनाका जैसे घातक हथियार इनके भरोसे; रखें नजर

छाए इस रेलवे कंपनी के शेयर, एक दिन में मिले 2 बड़े ऑर्डर, FII और म्यूचुअल फंड ने लगाए दांव!

बाजार में तेजी; निफ्टी 25000 के ऊपर, FMCG सेक्टर छोड़कर सभी में तेजी, Infosys ने मारी बाजी
