रिटर्न देने में HAL, BEL से कम नहीं ये 3 डिफेंस स्टॉक, ब्रह्मोस-पिनाका जैसे घातक हथियार इनके भरोसे; रखें नजर

भारत का डिफेंस सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है और कई कंपनियों ने निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया है. Avantel Ltd ने 10 साल में 62 फीसदी CAGR का रिटर्न दिया जबकि NIBE Ltd ने 65 फीसदी और Permanent Magnets ने 57 फीसदी का रिटर्न दिया है. इन तीनों कंपनियों ने बीते कुछ महीनों में भी शानदार प्रदर्शन किया है.

बीते 10 सालों में कई कंपनियों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. Image Credit: CANVA

Defence Sector Stocks: भारत का डिफेंस सेक्टर हाल के सालों में लगातार मजबूती के साथ उभर रहा है. सरकार की आत्मनिर्भर भारत पहल, आधुनिक तकनीक और डोमेस्टिक प्रोडक्शन पर जोर ने इस सेक्टर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. कई भारतीय डिफेंस कंपनियों ने ना केवल मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो तैयार किया बल्कि शेयर बाजार में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. पिछले 10 सालों में इन कंपनियों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है और लगातार भरोसा बढ़ाया है. डिफेंस सेक्टर में बढ़ती मांग और नई तकनीकों की वजह से कंपनियों का भविष्य पॉजिटिव दिख रहा है.

Avantel Ltd का मजबूत प्रदर्शन

Avantel Ltd सैटेलाइट कम्युनिकेशन और वायरलेस सिस्टम बनाने वाली प्रमुख कंपनी है. कंपनी ने भारतीय वायुसेना और नौसेना के लिए एडवांस SATCOM सॉल्यूशंस तैयार किए हैं. इसके प्रोडक्ट बोइंग P8I और IL-38 जैसे एयरक्राफ्ट पर इस्तेमाल हो रहे हैं. पिछले 10 सालों में इसने 62 फीसदी CAGR का रिटर्न दिया है.

कंपनी का शेयर फिलहाल 2.57 फीसदी की तेजी के साथ 172 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 4552 करोड़ रुपये है. इसका 52 वीक हाई 191 रुपये और लो 90.3 रुपये रहा है. स्टॉक का पी ई रेशियो 87.1 है और इसकी बुक वैल्यू 8.95 रुपये है. 1 महीने में इसने 27.46 फीसदी का रिटर्न दिया है.

विवरणजानकारी
कंपनीAvantel Ltd
सेक्टरसैटेलाइट कम्युनिकेशन और वायरलेस सिस्टम
मुख्य प्रोडक्टSATCOM सॉल्यूशंस (भारतीय वायुसेना और नौसेना के लिए), बोइंग P8I और IL-38 एयरक्राफ्ट पर उपयोग
10 साल का CAGR रिटर्न62%
1 महीने का रिटर्न27.46%
शेयर प्राइस₹172
बदलाव+2.57%
मार्केट कैप₹4552 करोड़
52 वीक हाई₹191
52 वीक लो₹90.3
P/E रेशियो87.1
बुक वैल्यू₹8.95

NIBE Ltd की जबरदस्त ग्रोथ

पुणे स्थित NIBE Ltd डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में बड़ी भूमिका निभा रही है. यह कंपनी तोपखाने, मिसाइल और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से जुड़े कई प्रोजेक्ट बना रही है. इसके प्रोडक्ट में पिनाका लॉन्चर सिस्टम, K9 वज्र टैंक और ब्रह्मोस मिसाइल कैनिस्टर शामिल हैं. नाइब ने निवेशकों को 65 फीसदी का 10 सालाना CAGR रिटर्न दिया है. पिछले 6 महीने में इसने निवेशकों को 24 फीसदी का रिटर्न दिया है.

NIBE Ltd का शेयर 12 सितम्बर सुबह 9 बजकर 48 मिनट पर 3.13 फीसदी की गिरावट के साथ 1142 रुपये पर कारोबार कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप 1657 करोड़ रुपये है. इसका 52 वीक हाई 2130 रुपये और लो 753 रुपये रहा है. स्टॉक का पी ई रेशियो 79.9 है और बुक वैल्यू 162 रुपये है. कंपनी 0.11 फीसदी का डिविडेंड यील्ड देती है.

विवरणजानकारी
कंपनीNIBE Ltd
सेक्टरडिफेंस मैन्युफैक्चरिंग
मुख्य प्रोडक्टपिनाका लॉन्चर सिस्टम, K9 वज्र टैंक, ब्रह्मोस मिसाइल कैनिस्टर
10 साल का CAGR रिटर्न65%
पिछले 6 महीने का रिटर्न24%
शेयर प्राइस (12 सितम्बर, 9:48 AM)₹1142
गिरावट-3.13%
मार्केट कैप₹1657 करोड़
52 वीक हाई₹2130
52 वीक लो₹753
P/E रेशियो79.9
बुक वैल्यू₹162
डिविडेंड यील्ड0.11%

Permanent Magnets की बढ़ती मौजूदगी

1960 में स्थापित Permanent Magnets इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स और मैग्नेटिक असेंबली बनाने में अग्रणी है. कंपनी का योगदान अब डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर में भी बढ़ रहा है. यह सेंसर और मैग्नेटिक प्रोडक्ट बनाती है जिनका इस्तेमाल रक्षा तकनीकों में होता है. इसका मार्केट कैप 884 करोड़ रुपये है और शेयर 1028 रुपये पर ट्रेड हो रहा है. इसने पिछले 10 सालों में 57 फीसदी CAGR रिटर्न दिया है.

Permanent Magnets Ltd का शेयर 1035 रुपये पर 1.18 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 890 करोड़ रुपये है. इसका 52 वीक हाई 1230 रुपये और लो 600 रुपये रहा है. स्टॉक का पी ई रेशियो 53.3 है और बुक वैल्यू 170 रुपये है. कंपनी 0.19 प्रतिशत का डिविडेंड यील्ड देती है. पिछले 6 महीने में इसने 54 फीसदी की रिटर्न दिया है.

विवरणजानकारी
कंपनीPermanent Magnets Ltd
स्थापना वर्ष1960
सेक्टरइलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स और मैग्नेटिक असेंबली
मुख्य प्रोडक्टसेंसर और मैग्नेटिक प्रोडक्ट (डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर में उपयोग)
10 साल का CAGR रिटर्न57%
पिछले 6 महीने का रिटर्न54%
शेयर प्राइस₹1035
बदलाव-1.18%
मार्केट कैप₹890 करोड़
52 वीक हाई₹1230
52 वीक लो₹600
P/E रेशियो53.3
बुक वैल्यू₹170
डिविडेंड यील्ड0.19%

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.