Gold Rate Today: सोने की चमक बरकरार, चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, MCX पर ₹128225 प्रति किलो पहुंची कीमत

यूएस फेड के ब्‍याज दरों में कटौती की उम्‍मीद ने कीमती धातुओं की कीमतों में इजाफा किया है. जिसकी वजह से भारतीय बाजार में भी सोना-चांदी उछाल पर है. चांदी ने एमसीएक्‍स पर 12 सितंबर को नया ऑल टाइम हाई बनाया. तो कितनी बढ़ी कीमत जानिए डिटेल.

सोना-चांदी का भाव चढ़ा Image Credit: @Money9live

Gold and Silver Rate Today: कमोडिटी मार्केट आजकल काफी गर्म है. सोना-चांदी लगातार नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है. शुक्रवार सुबह यानी 12 सितंबर को MCX पर सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. सोने ने अपनी चमक बरकरार रखते हुए जहां ₹1,09,000 के पार छलांग लगाई, वहीं चांदी ने नया ऑलटाइम हाई बनाते हुए निवेशकों को चौंका दिया.

MCX पर कितने बढ़े भाव?

MCX गोल्ड अक्टूबर वायदा 12 सितंबर को 0.50% बढ़कर ₹1,09,521 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता नजर आया, वहीं MCX सिल्वर दिसंबर वायदा 1.01% चढ़कर यानी 1347 रुपये चढ़कर ₹1,28,225 प्रति किलो पर पहुंच गया. इसी के साथ चांदी ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया ऑल टाइम हाई बनाया. बता दें इससे पहले MCX पर गोल्ड ने 9 सितंबर को अपना ऑलटाइम हाई ₹1,09,840 बनाया था.

रिटेल में कहां पहुंचे दाम?

तनिष्‍क की वेबसाइट पर 12 सितंबर को 24 कैरेट गोल्‍ड के भाव 110950 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए. 11 सितंबर को इसके यही रेट थे, यानी रिटेल लेवल पर कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसी तरह 22 कैरेट सोने का भाव आज 101700 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. इसकी कीमत में भी कल के मुकाबले कोई बदलाव नहीं है. हालांकि अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर शुक्रवार को गोल्‍ड स्‍पॉट 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 3,651.02 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया.

ब्याज दर कटौती की उम्मीदें बना रही हैं माहौल

कीमती धातुओं में यह उछाल US फेडरल रिजर्व के अगली बैठक (17 सितंबर) में ब्याज दरों में कटौती के चलते हो रही है. जानकारों को उम्‍मीद है कि इसमें 25 बेसिस पॉइंट की कटौती हो सकती है. जिससे सोने-चांदी की मांग में इजाफा हो रहा है.

इन कारणों से भी बढ़ी कीमतें

अमेरिका में बेरोजगारी दर अगस्त में बढ़कर 4.3% पहुंच गई, जो जुलाई में 4.2% थी, वहीं अगस्त में केवल 22,000 नई नौकरियां जुड़ीं, जो जुलाई के मुकाबले काफी कम हैं (जुलाई में 79,000). इसमें अलावा अमेरिका में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) में भी तेजी देखी गई है. जिससे महंगाई बढ़ गई है. इन कारणों की वजह से डॉलर कमजोर पड़ गया है. ऐसे में निवेशक सोने में पैसा लगा रहे हैं. जिसके चलते इसकी कीमतों में इजाफा हो रहा है.