आठवें वेतन आयोग को लेकर कर्मचारियों ने रखी यें मांग, क्‍या झुकेगी सरकार?

केंद्र सरकार ने छह महीने पहले अपने कर्मचारियों के वेतन और भत्तों की समीक्षा के लिए आठवें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन की घोषणा की थी. अब कर्मचारी प्रतिनिधियों ने आयोग के लिए कई सुझाव दिए हैं. इनमें 2004 के बाद नौकरी शुरू करने वाले कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (OPS) को बहाल करना, अन्य रिटायरमेंट लाभों में सुधार, कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए कैशलेस मेडिकल सुविधाएं सुनिश्चित करना, और बच्चों की पढ़ाई के लिए पोस्ट-ग्रेजुएशन तक शिक्षा भत्ता व हॉस्टल सब्सिडी देने की मांग शामिल है.