आधार कार्ड खो गया या चोरी हो गया? घर बैठे ऐसे करें लॉक, नहीं होगा गलत इस्तेमाल

भारत में आधार कार्ड बहुत ही जरूरी आईडी कार्ड हो गया है. क्या आप जानते हैं कि अगर हमारा आधार कार्ड कहीं खो गया तो उसका गलत इस्तेमाल भी हो सकता है. इसी को ध्यान में रखकर यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक करने की सुविधा दी है. ताकि अगर कहीं खो जाएं तो हम घर बैठे इसे लॉक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

आधार कार्ड Image Credit:

How to Lock Aadhaar Card: भारत में आधार कार्ड अब हर नागरिक के लिए सबसे अहम ID कार्ड बन चुका है. सरकारी योजनाओं से लेकर बैंकिंग, मोबाइल कनेक्शन और तमाम जरूरी सेवाओं में इसकी जरूरत पड़ती है. ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड कहीं खो जाए या चोरी हो जाए, तो इसका गलत इस्तेमाल होने का खतरा बढ़ जाता है. इसी समस्या को देखते हुए UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक करने की सुविधा दी है. इस फीचर की मदद से आप अपने आधार नंबर को किसी भी तरह की फ्रॉड या मिसयूज से बचा सकते हैं.

आधार लॉक और अनलॉक क्या होता है?

जब आप अपना आधार कार्ड लॉक कर देते हैं, तो कोई भी व्यक्ति आपके आधार नंबर का इस्तेमाल पहचान के लिए नहीं कर सकता. इसमें बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट, आईरिस), डेमोग्राफिक (नाम, पता आदि) या OTP आधारित वेरिफिकेशन सब बंद हो जाता है. अगर बाद में आपका कार्ड वापस मिल जाए या आपको नया आधार मिल जाए, तो आप उसे फिर से अनलॉक कर सकते हैं.

आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे लॉक करें?

आप अपने आधार कार्ड को UIDAI की वेबसाइट, mAadhaar ऐप या SMS के जरिए लॉक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

ऑनलाइन तरीका (UIDAI वेबसाइट से)

आधार कार्ड कैसे अनलॉक करें?

अगर आपका आधार कार्ड मिल जाए तो आप उसे अनलॉक भी कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास 16 अंकों का Virtual ID (VID) होना जरूरी है. इसके तहत सबसे पहले आप.

इसे भी पढ़ें- LPG कनेक्शन को आधार से करें लिंक, मिलेगी 300 रुपये तक की सब्सिडी, जानें पूरा प्रोसेस