LPG कनेक्शन को आधार से करें लिंक, मिलेगी 300 रुपये तक की सब्सिडी, जानें पूरा प्रोसेस

अगर आप LPG सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं तो अपने एलपीजी कनेक्शन को आधार कार्ड से जरूर लिंक कराएं. इसके लिए आपके पास ऑनलाइन, ऑफलाइन और कॉल सेंटर तीन आसान तरीके मौजूद हैं. एक बार लिंकिंग हो जाने के बाद हर बार सिलेंडर बुक करने पर सब्सिडी की राशि सीधे आपके बैंक खाते में आ जाएगी.

एलपीजी कनेक्शन को आधार से लिंक Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Link LPG Connection With Aadhaar: आजकल आधार कार्ड हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. सरकार की ज्यादातर योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार को बैंक अकाउंट और सर्विस से लिंक करना जरूरी हो गया है. इन्हीं योजनाओं में से एक है LPG गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी. अगर आपने अपना एलपीजी कनेक्शन आधार से लिंक कर रखा है और उसी आधार से मोबाइल नंबर भी जुड़ा हुआ है, तो गैस बुक करने के बाद सब्सिडी की राशि सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है. इसे ही DBTL यानी Direct Benefit Transfer कहा जाता है. ऐसे में अगर आपने अभी तक अपने कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है. इन स्टेप्स की मदद से आप घर बैठे आसानी से लिंक करा सकते हैं.

क्या है LPG सब्सिडी?

भारत सरकार हर साल पात्र कंज्यूमर को घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देती है. इसका मतलब है कि सिलेंडर रिफिल कराते समय आप पूरी कीमत चुकाते हैं और बाद में सब्सिडी की राशि आपके बैंक अकाउंट में वापस आ जाती है. हालांकि सब्सिडी की रकम निश्चित नहीं होती. कभी 79 रुपये मिलते हैं, तो कभी 300 रुपये से ज्यादा.

कैसे करें LPG कनेक्शन को आधार से लिंक?

LPG कनेक्शन को आधार से लिंक करने के लिए तीन तरीके हैं. इनमें ऑनलाइन, ऑफलाइन और कॉल सेंटर है. आइए इन्हें विस्तार से समझते हैं.

ऑनलाइन तरीका

  • यह सबसे आसान और तेज तरीका है.
  • सबसे पहले अपने एलपीजी प्रोवाइडर (जैसे इंडेन, HP Gas या भारत गैस) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • वहां Join DBTL या Link Aadhaar जैसे ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब अपना LPG कंज्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर और आधार नंबर भरें.
  • Submit पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर या ईमेल पर एक OTP आएगा.
  • OTP दर्ज करने के बाद आपकी डिटेल्स वेरिफाई हो जाएंगी और लिंकिंग कन्फर्म हो जाएगी.

इस प्रक्रिया से आप घर बैठे आसानी से आधार लिंकिंग कर सकते हैं और सब्सिडी का फायदा उठा सकते हैं.

ऑफलाइन तरीका

  • अगर आप ऑनलाइन प्रोसेस नहीं करना चाहते, तो यह तरीका अपनाएं.
  • सबसे पहले अपने एलपीजी प्रोवाइडर की वेबसाइट से Form 2 डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें.
  • इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें.
  • इसके साथ आधार कार्ड की फोटोकॉपी लगाएं.
  • फॉर्म को अपने नजदीकी LPG डिस्ट्रीब्यूटर के ऑफिस में जाकर जमा करें.
  • वेरिफिकेशन के बाद आपका एलपीजी कनेक्शन आधार से लिंक हो जाएगा.
  • यह तरीका थोड़ा समय ले सकता है, लेकिन ग्रामीण इलाकों या कम इंटरनेट सुविधा वाले लोगों के लिए आसान है.

कॉल सेंटर तरीका

  • यह तरीका भी बेहद सुविधाजनक है.
  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टोल-फ्री नंबर 1800-2333-555 पर कॉल करें.
  • IVR (Interactive Voice Response) सिस्टम की गाइडलाइन को फॉलो करें.
  • आधार लिंक करने का ऑप्शन चुनें.
  • अब अपना LPG ID और आधार नंबर दर्ज करें.

वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आधार आपके गैस कनेक्शन से लिंक हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें- क्या ITR फाइलिंग की बढ़ेगी तारीख? जानें देर से जमा करने पर कितना लगेगा जुर्माना और ब्याज; क्या है नियम