LPG कनेक्शन को आधार से करें लिंक, मिलेगी 300 रुपये तक की सब्सिडी, जानें पूरा प्रोसेस

अगर आप LPG सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं तो अपने एलपीजी कनेक्शन को आधार कार्ड से जरूर लिंक कराएं. इसके लिए आपके पास ऑनलाइन, ऑफलाइन और कॉल सेंटर तीन आसान तरीके मौजूद हैं. एक बार लिंकिंग हो जाने के बाद हर बार सिलेंडर बुक करने पर सब्सिडी की राशि सीधे आपके बैंक खाते में आ जाएगी.

एलपीजी कनेक्शन को आधार से लिंक Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Link LPG Connection With Aadhaar: आजकल आधार कार्ड हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. सरकार की ज्यादातर योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार को बैंक अकाउंट और सर्विस से लिंक करना जरूरी हो गया है. इन्हीं योजनाओं में से एक है LPG गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी. अगर आपने अपना एलपीजी कनेक्शन आधार से लिंक कर रखा है और उसी आधार से मोबाइल नंबर भी जुड़ा हुआ है, तो गैस बुक करने के बाद सब्सिडी की राशि सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है. इसे ही DBTL यानी Direct Benefit Transfer कहा जाता है. ऐसे में अगर आपने अभी तक अपने कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है. इन स्टेप्स की मदद से आप घर बैठे आसानी से लिंक करा सकते हैं.

क्या है LPG सब्सिडी?

भारत सरकार हर साल पात्र कंज्यूमर को घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देती है. इसका मतलब है कि सिलेंडर रिफिल कराते समय आप पूरी कीमत चुकाते हैं और बाद में सब्सिडी की राशि आपके बैंक अकाउंट में वापस आ जाती है. हालांकि सब्सिडी की रकम निश्चित नहीं होती. कभी 79 रुपये मिलते हैं, तो कभी 300 रुपये से ज्यादा.

कैसे करें LPG कनेक्शन को आधार से लिंक?

LPG कनेक्शन को आधार से लिंक करने के लिए तीन तरीके हैं. इनमें ऑनलाइन, ऑफलाइन और कॉल सेंटर है. आइए इन्हें विस्तार से समझते हैं.

ऑनलाइन तरीका

इस प्रक्रिया से आप घर बैठे आसानी से आधार लिंकिंग कर सकते हैं और सब्सिडी का फायदा उठा सकते हैं.

ऑफलाइन तरीका

कॉल सेंटर तरीका

वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आधार आपके गैस कनेक्शन से लिंक हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें- क्या ITR फाइलिंग की बढ़ेगी तारीख? जानें देर से जमा करने पर कितना लगेगा जुर्माना और ब्याज; क्या है नियम

Latest Stories

क्या ITR फाइलिंग की बढ़ेगी तारीख? जानें देर से जमा करने पर कितना लगेगा जुर्माना और ब्याज; क्या है नियम

Capital Gain vs Business Income: आयकर विभाग कैसे तय करता है शेयरों के मुनाफे पर कौन सा टैक्स रहेगा सही

पैसों की जरूरत पड़ने पर न बेचें म्यूचुअल फंड, इसे गिरवी रखकर भी मिल सकता है लोन, जानिए पूरा प्रोसेस

क्रेडिट स्कोर की टेंशन खत्म! ChatGpt-Grok की मदद से अपना CIBIL करें बेहतर, AI से सलाह लेने के ये हैं फायदे

22 सितंबर से पहले पे किए हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर क्लेम कर सकते हैं GST रिफंड? ग्रेस पीरियड का ऐसे लें लाभ

आधार कार्ड पर लिखा पता कैसे होगा चेंज? जानें घर बैठे ऑनलाइन अपडेट की पूरी प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज