भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल, 7 विकेट से रौंदा; सूर्या और कुलदीप ने दिखाया जलवा
एशिया कप 2025 के छठे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी है. भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को केवल 127 रन पर रोक दिया. जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और स्पिन अटैक ने मिलकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी. इसके बाद बल्लेबाजों के बेहतरीन खेल की बदौलत भारत ने सिर्फ 15.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.

India vs Pakistan Asia Cup: एशिया कप के छठे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदकर जीत का सिलसिला बरकरार रखा है. पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह चरमाई नजर आई. लगातार विकेट गिरते रहे, जिससे भारत ने पाकिस्तान को कम रनों पर रोक दिया. भारत के गेंदबाजों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को सिर्फ 127 रनों पर ही रोक दिया. वहीं, भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 15.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन
यूएई को धूल चटाने के बाद भारत के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ भी दमदार प्रदर्शन किया. गेंदबाजी की शुरुआत हार्दिक पांड्या ने की और पहली गेंद वाइड डालने के बाद दूसरी ही गेंद पर विकेट चटका दिया. दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह को सफलता मिली. इस तरह विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा. भारत की स्पिन गेंदबाजी ने भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए मैच में कुल 6 विकेट हासिल किए.
इसमें कुलदीप यादव ने 3 विकेट, वरुण चक्रवर्ती ने 1 विकेट और अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए. वहीं, जसप्रीत बुमराह को 2 सफलता मिली जबकि हार्दिक पांड्या ने 1 विकेट चटकाया. पाकिस्तान ने 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए.
बल्लेबाजों ने दिखाया जलवा
भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया. अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की और पहले बॉल से ही गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजना शुरू कर दिया. हालांकि शुभमन गिल जल्दी ही 10 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन दूसरे छोर पर अभिषेक शर्मा ने लगातार पिटाई जारी रखी. शर्मा ने सिर्फ 13 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 31 रन की पारी खेली.
अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद तिलक वर्मा बैटिंग करने आए और उन्होंने भी 31 रनों की पारी खेली. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने छक्के के साथ मैच फिनिश किया. सुर्या ने अपनी पारी के दौरान 1 छक्का और 5 चौकों की मदद से 47 रन बनाए, वहीं शिवम दुबे ने 7 गेंदों में 10 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: इस सेमीकंडक्टर स्टॉक ने मार्केट में मचा दिया भौकाल, 1 साल में 17000% उछला शेयर; ₹1 लाख को बनाया ₹1.73 करोड़
Latest Stories

भूकंप के झटकों से दहला असम, गुवाहाटी में महसूस हुई तेज कंपन

टाटा कैपिटल IPO से IFC की हो गई चांदी! 13 गुना हो रही कमाई; जानें कैसे 179 करोड़ को बनाया 2458 करोड़

आयुष्मान कार्ड से मिलता है 5 लाख तक का फ्री इलाज, लेकिन साल में कितनी बार? जान लें नियम
