भूकंप के झटकों से दहला असम, गुवाहाटी में महसूस हुई तेज कंपन

उत्तर-पूर्व भारत में रविवार शाम अचानक धरती हिलने से लोगों में अफरातफरी मच गई. राजधानी समेत कई इलाकों में कंपन महसूस किया गया. राहत की बात यह रही कि स्थिति नियंत्रण में है और लोग सुरक्षित हैं. हालांकि, बार-बार आ रहे झटकों ने लोगों की चिंता जरूर बढ़ा दी है.

भूकंप के झटके Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Assam earthquake: असम की राजधानी गुवाहाटी रविवार शाम अचानक भूकंप के तेज झटकों से हिल गई. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई. झटके इतने तीव्र थे कि लोगों में घबराहट फैल गई और आसपास के इलाकों तक कंपन महसूस हुआ.

भूकंप का केंद्र सोनितपुर जिले के धेकियाजुली से 16 किलोमीटर दूर था. कंपन का असर असम के साथ उत्तर बंगाल और पड़ोसी देश भूटान तक महसूस किया गया. हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक किसी तरह के नुकसान या जनहानि की खबर नहीं है.

लगातार आ रहे झटके

रविवार के इस घटना से कुछ दिन पहले 2 सितंबर को सोनितपुर में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया था. वहीं, रविवार सुबह कर्नाटक के रायचूर में भी 2.7 तीव्रता के भूकंप के झटके दर्ज किए गए.

सीएम ने क्या कहा

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोशल मीडिया पर लोगों की सुरक्षा की दुआ करते हुए कहा कि यह बड़ा भूकंप था और सबकी सलामती की प्रार्थना करता हूं.

यह भी पढ़ें: ये 5 स्टॉक्स बाजार के तूफान में भी रहते हैं मजबूत! BETA 1 से नीचे, मुनाफेदार कंपनिया क्या हैं आपके पोर्टफोलियो में?