ATM Withdrawal के बाद EPFO, ESIC सब्‍सक्राइबर्स को मिलेगी E-wallet सुविधा, जानें कैसे करेगा काम?

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) और कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के सब्सक्राइबर जल्द ही E-wallet के जरिये क्लेम सेटलमेंट कर पाएंगे. केंद्रीय श्रम सचिव सुमिता डावरा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह व्यवस्था कैसे काम करेगी?

EPFO Image Credit: Avishek Das/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

श्रम और रोजगार मंत्रालय में सचिव सुमिता डावरा ने बुधवार को बताया कि जल्द ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) और कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के सब्सक्राइबर E-wallet के जरिये क्लेम सेटलमेंट कर पाएंगे. PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक डावरा ने कहा, इन योजनाओं के तहत रकम जमा करने वालों के लिए यह दिलचस्पी का विषय रहा है कि वे कैसे अपनी रकम को निकालें? ऑटो सेटलमेंट के मामलों में पैसा बैंक खाते में जाता है, जिसे उस बैंक खाते से किसी भी एटीएम से निकाला जा सकता है.

सुमिता डावरा ने पीटीआई को बताया कि अब एक और तरीके पर काम किया जा रहा है. इसके तहत अब क्लेम अमाउंट सीधे वॉलेट जाएगा. इसके लिए एक सिस्टम बनया जा रहा है. फिलहाल, इस सिस्टम के लिए बैंकरों के साथ बातचीत की जा रही है. इसके साथ ही योजना बनाई जा रही है कि कैसे इसे व्यावहारिक रूप दे सकते हैं. एक पर्यटन शिखर सम्मेलन के दौरान बोलते हुए उन्होंने कहा, इसके लिए हम भारतीय रिजर्व बैंक के साथ संपर्क में हैं. बहुत जल्द ही एक ऐसी योजना हमारे पास होगी, जिसे व्यावहारिक रूप से लागू किया जा सकता है.

इससे पहले पिछले सप्ताह डावरा ने बताया था कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सब्सक्राइबर के लिए श्रम मंत्रालय एटीएम से क्लेम अमाउंट निकालने की सुविधा देने के लिए डेबिट कार्ड जैसी सुविधा विकसित करने की प्रक्रिया में है. इस व्यवस्था का अगले वर्ष से लागू कर दिया जाएगा. सुमिता डावरा ने एक बयान में कहा था कि श्रम मंत्रालय भारतीय कामगारों को बेहतर सुविधाएं और सेवाएं देने के लिए आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर बना रहा है. इसके अलावा मौजूदा व्यवस्था की कई गैर-जरूरी प्रक्रियाओं को हटाए जाने की तैयारी की जा रही है.

कैसे काम करेंगी ये सुविधाएं

डावरा के मुताबिक Advance IT Infra तैयार किया जा रहा है. जब यह तैयार हो जाएगा, इसे बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा, हमारी लक्ष्य EPFO ​​के IT Infra को हमारे बैंकिंग सिस्टम के समान स्तर पर लाना है. उन्होंने जोर देकर कहा कि IT Infra के एडवांस होने के साथ ही जनवरी 2025 से क्लेम सेटलमेंट तेज हो जाएगा.

ये भी पढ़ें : नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन बढ़कर 15.82 लाख करोड़ रुपये पहुंचा, एडवांस टैक्स 21 फीसदी ज्यादा जमा

Latest Stories

NPS और पेंशन योजनाओं के ग्राहकों के लिए बदले नियम, 1 अक्टूबर से लागू होंगी नई चार्ज व्यवस्था

इस राज्य ने लॉन्च किया सुमन सखी चैटबॉट, महिलाएं पाएंगी फ्री में हेल्थ टिप्स, जानें कैसे करेगा काम

FD या बॉन्ड्स, 10 लाख पर 5 साल बाद कहां मिलेगा सबसे अधिक रिटर्न; जानें- किसमें सुरक्षित रहेगा आपका पैसा

बिना इनकम बढ़ाए ही बढ़ जाएगा आपका क्रेडिट स्कोर, अपनाएं ये तरीके, 550 से उछलकर 750 हो जाएगा Credit score

NPS निवेशकों के लिए खुशखबरी! अब एक ही पैन से कई स्कीमों में कर सकेंगे निवेश ; लागू होगा मल्टीपल स्कीम फ्रेमवर्क

पर्सनल लोन लेना है? क्रेडिट स्कोर के अलावा इन 5 फैक्टर्स पर भी दें ध्यान; समय पर पेमेंट भी जरूरी