बैंक डूबा तो अब 5 लाख नहीं 10 लाख रुपये मिलने की गारंटी! सरकार बढ़ा सकती है इंश्योरेंस की लिमिट

bank Deposit Insurance Limit: बैंक डिपॉजिट इंश्योरेंस की लिमिट 5 लाख से बढ़कर 10 लाख हो सकती है, जिससे जमाकर्ताओं को और भी सुरक्षा मिल सकेगी. लेकिन सरकार इस बदलाव को कब तक लागू कर सकती है और कितना डिपॉजिट सुरक्षित है?

बैंक डिपॉजिट पर बढ़ेगी इंश्योरेंस लिमिट Image Credit: Money9live/Canva

Bank Deposit Insurance: हर एक अंतराल पर कोई न कोई बैंक किसी न किसी संकट से गुजर रहा होता है. ऐसे में बैंक में डिपॉजिट करने वाले लोग चिंता में रहते हैं कि उनकी जमा पूंजी का क्या होगा. इस चिंता को कुछ हद तक दूर करने के लिए बैंक के डिपॉजिट का इंश्योरेंस होता है. इसके तहत 5 लाख तक की जमा पूरी तरह सुरक्षित होती है. लेकिन अगर किसी की जमा 5 लाख रुपये से ज्यादा हो तो वो पैसा डूब जाता है. वहीं अब खबर है कि सरकार इस 5 लाख के इंश्योरेंस कवर की लिमिट को बढ़ाने की तैयारी कर रही है ताकि जमाकर्ताओं को ज्यादा सुरक्षा मिल सके. आइए जानते हैं कितनी लिमिट बढ़ सकती है और ये बदलाव कब से लागू हो सकता है.

6 महीने बाद बढ़ाई जा सकती है लिमिट

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 6 महीने में डिपॉजिट इंश्योरेंस की लिमिट में बदलाव किया जा सकता है. वित्त मंत्रालय से ऐसे संकेत मिले हैं कि ये लिमिट 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख की जा सकती है. लेकिन आधिकारिक रूप से इस पर कोई घोषणा नहीं हुई है.

5 लाख तक की लिमिट को 2020 में तय किया गया था, जब PMC बैंक संकट में आया था और लाखों जमाकर्ता प्रभावित हुए थे. उससे पहले यह लिमिट 1993 से 1 लाख रुपये पर ही अटकी हुई थी.

डिपॉजिट कितना सुरक्षित है?

डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (DICGC) के अनुसार-

कितने बैंक सुरक्षित?

RBI की सहायक इकाई DICGC के पास 2023-24 के अंत में-

1976 में थी 20 हजार की लिमिट

डिपॉजिट इंश्योरेंस की शुरुआत 1962 में हुई थी जब इंश्योरेंस की लिमिट सिर्फ 1,500 रुपये थी: