PPF के 15+5+5 फॉर्मूले से बनाएं करोड़ों का फंड, हर महीने ₹61,000 की टैक्स-फ्री पेंशन पाएं!
PPF सबसे सुरक्षित और टैक्स फ्री निवेश प्लान है. सालाना 1.5 लाख रुपये का निवेश आपको करोड़पति बना सकता है. आइए जानते हैं कि PPF में निवेश के क्या लाभ हैं? और क्या है PPF का 15+5+5 फॉर्मूला?
Public Provident Fund यानी PPF आपके भविष्य के लिए सुरक्षित निवेश योजनाओं में से एक है. हर साल 500 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक निवेश करके आप करोड़ों का फंड जमा कर सकते हैं. पब्लिक प्रोविडेंट फंड के 15+5+5 स्कीम में 25 साल तक 1.5 लाख रुपये निवेश करने के बाद निवेशक 1.03 करोड़ का फंड बना सकता है. इतना ही नहीं उस फंड पर उसे 61 हजार रुपये का मंथली इंकम भी मिलेगी. आइए, जानते हैं कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश की मैच्योरिटी पीरियड क्या है? साथ ही निवेश पर रिटर्न का दर क्या है?
क्या है 15+5+5 फॉर्मूला?
इसमें 15+5+5 का मतलब 15 साल + 5 + साल + 5 साल है. मतलब 25 साल. PPF अकाउंट का लॉक-इन पीरियड 15 साल का होता है. लेकिन इसमें 5-5 साल का दो एक्सटेंशन लिया जा सकता है. मतलब निवेशक को 25 साल तक निवेश करने की इजाजत है. इन एक्सटेंडेड 10 सालों में निवेशक बिना निवेश किए भी पैसे छोड़ सकता है. अगर निवेश जारी रखा गया तो 25 साल बाद फंड अधिक मिलेगा.
कितनी है ब्याज दर?
पीपीएफ फंड पर फिलहाल सालाना 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है. ब्याज की दर सरकार द्वारा समय-समय पर तय की जाती है. इस पर चक्रवृद्धि ब्याज का लाभ मिलता है. इसका मतलब है कि ब्याज पर भी ब्याज मिलता है.
यह भी पढ़ें: क्या है AI कंप्यूटर, CPU नहीं NPU होता है यूज, जानें नॉर्मल PC से कितना महंगा
61,000 रुपये की मंथली इंकम
अगर कोई निवेशक 25 साल तक हर साल 1.5 लाख रुपये अपने पीपीएफ अकाउंट में जमा करता है तो, 25 साल बाद उसके लिए 1 करोड़ 3 लाख रुपये से अधिक का फंड जमा हो जाएगा. इसमें 37.5 लाख रुपये निवेशक का मूलधन और शेष ब्याज से प्राप्त राशि होती है. मैच्योरिटी पीरियड के बाद 7.1 फीसदी की दर से इस फंड पर सालाना 7,31,868 ब्याज मिलता है. जो लगभग हर महीने 61,000 हजार रुपये के बराबर है. इसके साथ ही निवेशक का मूल धन 1 करोड़ भी सुरक्षित रहता है.
कितना है मैच्योरिटी पीरियड?
PPF अकाउंट का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का होता है. मैच्योरिटी पीरियड से पहले इससे पूरा पैसा नहीं निकाला जा सकता है. निवेशक चाहे तो 7 साल बाद 50 फीसदी राशि निकाल सकता है. इसमें दो बार 5-5 साल का एक्सटेंशन लिया जा सकता है. निवेशक चाहे तो एक्सटेंडेड पीरियड में निवेश रोक भी सकता है. इससे जमा फंड पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
PPF पर मिलती है टैक्स छूट!
पीपीएफ EEE कैटेगरी (Exempt-Exempt-Exempt) में आता है. इसका मतलब है कि निवेश, उस पर मिले ब्याज और निकासी के रकम पर टैक्स नहीं लगाया जाता.
कौन खोल सकता है PPF अकांउट?
कोई भी व्यक्ति किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकता है.
कितने तक का निवेश संभव?
निवेशक पीपीएफ अकाउंट में हर महीने 500 रुपये से लेकर 12,500 रुपये तक निवेश कर सकता है. इस पर 7.1 फीसदी का ब्याज मिलता है और इस पर किसी भी प्रकार का कर नहीं लगता. इससे अधिक निवेश करने पर टैक्स से छूट नहीं मिलती है. अगर निवेशक हर महीने 500 रुपये जमा करता है तो, 15 साल बाद उसके लिए 1,62,402 रुपये का फंड जमा होगा. हर महीने 12,500 रुपये के निवेश के बाद जमा राशि 40 लाख से अधिक का हो जाता है.
यह भी पढ़ें: सीनियर सिटिजंस को 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज, Ayushman Vay Vandana Card के लिए ऐसे करें अप्लाई