इन 6 वेबसाइट्स से ऑनलाइन फाइल कर सकते हैं ITR, जानें कितनी है फीस
आयकर रिटर्न (ITR) फाइल करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर नजदीक है. कई टैक्सपेयर्स थर्ड-पार्टी वेबसाइट्स जैसे ClearTax, Tax2Win, या TaxSpanner की मदद से ITR दाखिल करते हैं, जिनकी फीस 999 रुपये से 10,624 रुपये तक होती है. ये प्लेटफॉर्म तीन तरह की सुविधाएं देते हैं. सेल्फ-फाइलिंग, असिस्टेड फाइलिंग और CA से सीधी कंसल्टेशन. आइए जानते हैं इनकी खासियतें और लागत.
Fees for ITR File via Websites: असेसमेंट ईयर 2025-26 (FY25) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर है. कुछ टैक्सपेयर्स ऐसे हैं जो किसी चार्टर्ड अकाउंटेंट से सलाह-मशविरा करके ही रिटर्न फाइल करते हैं. कुछ टैक्सपेयर्स इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रिटर्न फाइल करते हैं, तो कुछ ऐसे भी टैक्सपेयर्स होते हैं जो किसी थर्ड-पार्टी वेबसाइट के जरिए अपना रिटर्न फाइल करते हैं. जब आप किसी थर्ड-पार्टी वेबसाइट के माध्यम से रिटर्न फाइल करते हैं, तो आपको उसके बदले कुछ फीस देनी पड़ती है. इस रिपोर्ट में हम जानेंगे कि बाजार में इस तरह की कौन-कौन सी थर्ड-पार्टी वेबसाइट्स उपलब्ध हैं, जहां से आप अपना रिटर्न फाइल कर सकते हैं और इसके बदले आपको कितनी फीस देनी पड़ सकती है.
इन वेबसाइट्स से कर सकते हैं ITR फाइल
थर्ड-पार्टी वेबसाइट्स, जहां से टैक्सपेयर्स अपना रिटर्न फाइल कर सकते हैं, उनमें TaxManager.in, ClearTax.in, MyItreturn.com, Tax2Win.in, TaxSpanner और TaxBuddy शामिल हैं. इन वेबसाइट्स पर आपको 999 रुपये से लेकर 10,624 रुपये तक का भुगतान करना पड़ सकता है. फीस इस बात पर निर्भर करती है कि आप कौन-सी सर्विस ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें: अब ऑनलाइन भरिए ITR-3 फॉर्म, शेयर बाजार, क्रिप्टो और बिजनेस से कमाई करने वालों को फायदा
वेबसाइट किस प्रकार की सुविधा देती है
थर्ड-पार्टी वेबसाइट्स तीन तरह से आपकी मदद करती हैं. पहला, आप आईटीआर फाइल करने के लिए सिर्फ उस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं. दूसरा, जब आपको जरूरत पड़ेगी तो आपको सहायता मुहैया कराई जाएगी. तीसरा और सबसे महंगा विकल्प यह है कि इसमें आपको किसी इन-हाउस एक्सपर्ट से बात करने का मौका मिलता है.
- सेल्फ-फाइलिंग – इस प्लान में, आप डॉक्यूमेंट अपलोड करके ITR दाखिल कर सकते हैं. डाटा हैंडलिंग और प्रोसेसिंग में आपको सहायता मुहैया कराएगी जाएगी.
- असिस्टेड फाइलिंग – आप डॉक्यूमेंट अपलोड करेंगे और फिर एक चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा डिजाइन किए गए इनपुट्स के साथ एक एल्गोरिदम आपकी सहायता करेगा और ITR दाखिल करने में मदद करेगा.
- ITR दाखिल करने के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट से कंसल्ट करें – यहां, वेबसाइट का प्लेटफॉर्म आपके लिए एक इन-हाउस एक्सपर्ट के साथ कॉल या वीडियो कॉल सेट करेगा, जिसकी अवधि 45 मिनट होगी. आप इस कॉल में अपनी शंकाओं को स्पष्ट कर सकते हैं और फिर ITR दाखिल कर सकते हैं.
कितनी है फीस?
सर्विस टाइप | TaxManager.in | ClearTax.in | Myitreturn.com | Tax2win.in | TaxSpanner | Tax Buddy |
---|---|---|---|---|---|---|
50 लाख से कम के इनकम पर एक्सपर्ट से सहायता | ₹1250 | ₹2539 | ₹1000 | ₹1274 | ₹899 | ₹999 |
50 लाख से अधिक के इनकम पर एक्सपर्ट से सहायता | ₹5000 | ₹4719 | ₹2000 | ₹1274 | ₹6499 | ₹999 |
कैपिटल गेन पर एक्सपर्ट से सहायता | ₹4500 | ₹4719 | ₹4000 | ₹4249 | ₹3149 | ₹2499 |
प्रोफेशनल/सेल्फ एंप्लॉयड को टैक्स एक्सपर्ट से सहायता | ₹5000 | ₹4719 | ₹5000 | ₹2675 | ₹6499 | ₹2499 |
NRI को टैक्स एक्सपर्ट की मदद | ₹5000 | ₹6759 | ₹5000 | ₹7968 | ₹4399 | ₹4499 |
विदेशी आय के पर टैक्स एक्सपर्ट की सहायता | ₹5000 | ₹6759 | ₹7500 | ₹10624 | ₹5399 | ₹7499 |
यह भी पढ़ें: नौकरी, किराए और शेयर बाजार से कमाई करने वाले कैसे भरें ऑनलाइन ITR-1 फॉर्म, ये है स्टेप-बाय-स्टेप तरीका