केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली पर मिल सकता है बड़ा तोहफा! DA में होगी 3 फीसदी की बढ़ोतरी; जानिए कितनी बढ़ेगी सैलरी

जुलाई से दिसंबर 2025 की अवधि के लिए केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स का DA 3 फीसदी बढ़ सकता है. इससे मौजूदा 55 फीसदी DA बढ़कर 58 फीसदी हो जाएगा. इसका सीधा असर सैलरी पर पड़ेगा. आखिरी बार केंद्र सरकार ने इस साल जनवरी में डीए में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद डीए बढ़कर 55 प्रतिशत हो गया था.

जुलाई-दिसंबर 2025 के लिए DA में 3% की बढ़ोतरी Image Credit: FREE PIK

DA News Central Govt: 1 करोड़ से ज्यादा केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी है. दरअसल जुलाई से दिसंबर 2025 की अवधि के लिए महंगाई भत्ता यानी Dearness Allowance में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. यानी मौजूदा समय में 55 फीसदी से बढ़कर DA 58 फीसदी हो जाएगा. आखिरी बार केंद्र सरकार ने इस साल जनवरी में डीए में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद डीए बढ़कर 55 प्रतिशत हो गया था.

कैसे तय होता है DA ?

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इसका आधिकारिक ऐलान अक्टूबर के आसपास हो सकता है. दरअसल, महंगाई भत्ता CPI-IW (Consumer Price Index for Industrial Workers) इंडस्ट्रियल वर्कर के लिए कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स पर आधारित होता है. यह इंडेक्स हमारे रोजमर्रा की चीजों जैसे कि कपड़े, खाने पीने के सामान, ईंधन जैसे कीमतों पर आधारित होता है. महंगाई भत्ता एक खास फॉर्मूले पर बना होता है, जो भारत सरकार के श्रम मंत्रालय के लेबर ब्यूरो की तरफ से जारी सीपीआई पर आधारित है.

सरकार पिछले 12 महीनों का CPI-IW डेटा लेकर उसका एवरेज निकालती है और फिर सातवें वेतन आयोग के फॉर्मूले से डीए तय करती है. हाल ही में लेबर ब्यूरो ने जून 2025 का CPI-IW आंकड़ा जारी किया है, जो 145 है. इससे पिछले 12 महीनों का औसत इंडेक्स 143.6 बना है.

फॉर्मूले से कैसे निकला 58%?

7वें वेतन आयोग के तहत DA निकालने का फॉर्मूला है,
DA (%) = [(CPI-IW औसत × 2.88) – 261.42] ÷ 261.42 × 100
अब CPI-IW का औसत है 143.6. इसे फॉर्मूले में डालें तो,
= [(143.6 × 2.88) – 261.42] ÷ 261.42 × 100
= (413.57 – 261.42) ÷ 261.42 × 100
= 152.15 ÷ 261.42 × 100
= 58.2%

आपकी सैलरी में कितना पड़ेगा फर्क

अगर किसी वर्कर की बेसिक सैलरी 25,000 रुपये है. और फिलहाल उसे 55 प्रतिशत DA यानी 13,750 रुपये मिल रहा है. अगर DA बढ़कर 58 प्रतिशत हो जाता है, तो यह बढ़कर 14,500 रुपये के करीब हो जाएगा. यानी सैलरी में 750 रुपये की बढ़ोतरी होगी. यह भत्ता महंगाई के असर को बैलेंस करने के लिए दिया जाता है और सीधे तौर पर सैलरी पर असर डालता है.

8वें वेतन आयोग में अभी कितनी देरी ?

अब तक के पुराने वेतन आयोगों को देखें तो उनकी सिफारिशें लागू होने में करीब 18 से 24 महीने यानी डेढ़ से दो साल का समय लगता है. इसी आधार पर माना जा रहा है कि 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें साल 2027 तक लागू हो सकती हैं. इसका मतलब यह है कि तब तक केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स को मौजूदा बेसिक सैलरी पर सिर्फ DA में बढ़ोतरी मिलती रहेगी.

इसे भी पढ़ें- नौकरी, किराए और शेयर बाजार से कमाई करने वाले कैसे भरें ऑनलाइन ITR-1 फॉर्म, ये है स्टेप-बाय-स्टेप तरीका