Kisan Samman Yojna: रविवार को खुले रहेंगे बैंक! 9.7 करोड़ किसानों को मिलेगी PM-Kisan योजना की 20वीं किस्त
भारत के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के लिए पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त, 2025 को रिलीज हुई, जिसमें 20,500 करोड़ रुपये उनके खातों में ट्रांसफर किए गए. 3 अगस्त, रविवार को बैंकों को खोलने का सरकारी निर्देश दिया गया है, ताकि किसान पैसे निकाल सकें. हालांकि, यह फैसला बैंक कर्मचारी यूनियनों की चिंता का कारण बना है, क्योंकि इसे बिना कानूनी नोटिफिकेशन के लागू किया जा रहा है.
Banks will remain open on 3rd Aug (Sunday): भारत के किसानों के लिए पीएम-किसान योजना (20th kist of PM-Kisan Samman Yojna) की 20वीं किस्त 2 अगस्त, 2025 को रिलीज हो चुकी है. 3 अगस्त से किसान इस पैसे को बैंक से निकाल सकते हैं. 3 अगस्त रविवार होने की वजह से बैंक बंद होते हैं, लेकिन सरकार की ओर से बैंकों को निर्देश दया गया है कि बैंक रविवार को भी खुले रखें, जिससे किसान अपने खाते से पैसे निकाल सकें. रविवार को बैंकों को खोलने के सरकारी निर्देश ने कर्मचारी यूनियनों में चिंता पैदा कर दी है. बैंकों को बिना कानूनी नोटिफिकेशन के Core Banking System यानी CBS ऑपरेट करने की अनुमति नहीं है, जिससे कर्मचारियों पर अनावश्यक दबाव पड़ रहा है. यूनियनों ने कर्मचारी और वर्क-लाइफ की अनदेखी पर नाराजगी जताई है.
रविवार को भी खुले रहेंगे बैंक?
फाइनेंशियल सर्विस डिपार्टमेंट (Department of Financial Services) ने पीएम-किसान योजना के तहत राशि वितरण के लिए रविवार, 3 अगस्त, 2025 को बैंक के सभी ब्रांचों को खुला रखने का निर्देश जारी किया है. दरअसल 2 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की और देशभर के 9 करोड़ 70 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में सीधे 20,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं. इसी राशि को किसानों के खाते में भेजने के लिए बैंकों को रविवार को अपने सभी ब्रांच खोलने के निर्देश दिए गए हैं. फाइनेंशियल सर्विस डिपार्टमेंट के अनुसार आज यानी 3 अगस्त को बैंक खुले रहेंगे. सरकार के इस निर्देश पर बैंक कर्मचारी संगठन AIBEA ने चिंता जताई है.
क्या है बैंक की चिंता?
अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ यानी AIBEA के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने पीएम-किसान योजना के तहत राशि वितरण के लिए 3 अगस्त, 2025 (रविवार) को बैंकों के खुले रहने की आवश्यकता पर चिंता व्यक्त किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक पोस्ट में, वेंकटचलम ने कहा: “#UFBU पत्र: रविवार, 3 अगस्त, 2025 को बैंक शाखाएं खुली रखने का निर्देश – कर्मचारी कल्याण और वर्क-लाइफ बैलेंस के संबंध में गंभीर चिंता.”
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी 10 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 2000 रुपये की किस्त, ऐसे लोगों का अटक सकता है पैसा
बैंक कर्मचारी यूनियनों ने चिंता जताई है कि चूंकि रविवार के लिए बैंकों के कामकाजी दिन के रूप में कोई गजट अधिसूचना जारी नहीं की गई है, इसलिए बैंकों को उस दिन कोर बैंकिंग सिस्टम (CBS) का उपयोग करने और कोई भी कारोबार करने जैसे जमा, निकासी या अन्य की कानूनी अनुमति नहीं है. यूनियनों के अनुसार, उस दिन किए गए किसी भी टांजैक्शन को चेक क्लियरिंग, इंटर बैंक बिजनेस या अन्य कामों को कानूनी प्रक्रियाओं के लिए वैध नहीं माना जाएगा.
हर साल किसानों को 6000 रुपये की मदद
किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार देश के किसानों की आर्थिक मदद के रूप में सालाना 6000 रुपये ट्रांसफर करती है. यह राशि 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में किसानों के खाते में पहुंचती है.
यह भी पढ़ें: कहां चूक गए Warren Buffett, जिससे डूब गए 31,600 करोड़ रुपए; जानें पूरा मामला