गले की फांस बन सकता है क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट, निवेश से पहले जरूर तलाशें इन 5 सवालों के जवाब
अगर आप क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने जा रहे हैं, तो निवेश से पहले कुछ सवालों के जवाब जरूर तलाश लें. अगर किसी क्रिप्टो एसेट के बारे में इन सवालों के संतोषजनक और सकारात्मक जवाब नहीं मिलते हैं, तो उससे दूर रहने में ही भलाई है.
Cryptocurrency ज्यादातर यंग इन्वेस्टर्स के पोर्टफोलियो का हिस्सा बन रही हैं. वहीं, क्रिप्टोकरेंसी में आने वाली अप्रत्याशित तेजी ने तमाम निवेशकों को आकर्षित किया है. हालांकि, कई निवेशक क्रिप्टो में प्रवेश करने से डरते हैं, क्योंकि उन्हें समझ नहीं आता कि यह कैसे काम करता है? इसके अलावा कुछ लोग अस्थिरता और अनगिनत विकल्पों की वजह से असमंजस में होते हैं. इसके अलावा डिसेंट्रलाइज्ड नेचर, अनरेगुलेटेड मैनेजमेंट और वोलेटिलिटी इसे बेहद जोखिम भरा निवेश बना देते हैं. इसके अलावा फ्रॉड और स्कैम भी तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में भरोसेमंद एसेट चुन पाएं इसके लिए जरूरी है कुछ सवालों के जवाब तलाशें.
फाउंडिंग टीम की विश्वसनीयता
जब भी किसी क्रिप्टो एसेट में निवेश करें, तो सबसे पहले फाउंडिंग टीम में कौन-कौन लोग हैं. वे क्या करते हैं, उनका अतीत क्या रहा है? इन सवालों के जवाब तलाशना जरूरी है. क्योंकि, फाउंडिंग टीम किसी भी क्रिप्टो एसेट की कामयाबी में सबसे अहम भूमिका निभाती है. हालांकि, बिटकॉइन के मामले में यह अपवाद है, जिसकी फाउंडिंग टीम के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है.
फंडामेंटल्स की जानकारी
क्रिप्टो में निवेश करने से पहले यह बहुत जरूरी है कि आप क्रिप्टो से जुड़ी बुनियादी बातें सीखें. मसलन क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी से जुड़े टर्म आपको समझ आएं, यह बहुत जरूरी है. क्रिप्टो एसेट में निवेश और आपकी कामयाबी अच्छी बुनियादी समझ पर निर्भर करती है. इसके अलावा किसी भी प्रोजेक्ट के बारे में जानने के लिए भी फंडामेंटल्स की जानकारी होना बहुत जरूरी है.
व्हाइट पेपर का अध्ययन
अगर आप किसी ऐसी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर रहे हैं, जो फिलहाल बहुत पॉपुलर नहीं है और बड़े एक्सचेंज पर लिस्टेड नहीं है, तो यह बहुत जरूरी है कि आप पहले उस करेंसी या टोकन के व्हाइट पेपर का अध्ययन करें. अगर व्हाइट पेपर में दी गई जानकारियां, संतोषजनक, तार्किक और न्यायसंगत नहीं लगें, तो आपको ऐसे टोकन या करेंसी में निवेश के बारे में फिर से विचार करना चाहिए. क्योंकि, व्हाइट पेपर किसी भी क्रिप्टोकरेंसी के अतीत और भविष्य का आइना होता है. इससे पता चलता है कि किस मकसद के साथ किसी टोकन या करेंसी को बनाया गया है और भविष्य में कहां तक पहुंचने की संभावना है.
कम्युनिटी सपोर्ट
आप जिस भी क्रिप्टोकरेंसी को निवेश के लिए चुनें उसके कम्युनिटी सपोर्ट के बारे में जानकारी जरूर लें. कम्युनिटी सपोर्ट का मतलब आपके जैसे दूसरे निवेशक आपस में कितना सहयोग करते हैं. अगर किसी करेंसी या टोकन की कम्युनिटी बहुत छोटी, निष्क्रिय और सहयोग करने वाली नहीं है, तो आपको चौकन्ना हो जाना चाहिए, क्योंकि यह एक बड़ा रेड फ्लैग है. छोटी और निष्क्रिय कम्युनिटी इस बात का संकेत देती है कि उस टोकन में बहुत कम लोग दिलचस्पी ले रहे हैं, इसके अलावा अगर आप किसी तकनीकी या प्रॉसेस से जुड़े स्टेप्स में उलझते हैं, तो आपके पास मदद के विकल्प बहुत कम हैं.
यूटिलिटी और टेक्नोलॉजी
आखिरी और सबसे अहम सवाल यह है कि आप जिस क्रिप्टो एसेट में निवेश करें, उसकी यूटिलिटी क्या है और वह मौजूदा तमाम दूसरे एसेट्स से टेक्नोलॉजी के लेवल पर किस तरह अलग और खास है. अगर आप किसी ऐसे क्रिप्टो एसेट में निवेश करते हैं, जिसकी कोई एंड पॉइंट यूटिलिटी नहीं है, या वह किसी रियल वर्ल्ड प्रॉब्लम को सॉल्व करने में भागीदार नहीं है, तो आपको अपने निवेश के बारे में फिर से सोचना चाहिए. इसी तरह अगर आप जिस प्रोजेक्ट में निवेश करने जा रहे हैं, तकनीक के स्तर पर वह तमाम दूसरे औसत प्रोजेक्ट जैसा है, तो यह भी एक रेड फ्लैग है. टेक्नोलॉजी की एक्सक्लुसिविटी किसी भी क्रिप्टो एसेट की ग्रोथ का एक बड़ा पार्ट होता है.