बाजार को फेड ने दी रफ्तार, Infosys-Wipro-Mphasis के शेयरों में जबरदस्त तेजी!
बुधवार को आईटी इंडेक्स में जोरदार तेजी रही है. इस तेजी में Nifty IT Index के 10 में से 9 शेयर बढ़त में रहे, जिससे इंडेक्स 1.8 फीसदी की तेजी के साथ 39,519 के लेवल पर पहुंच गया. जून महीने में भी आईटी इंडेक्स ने शानदार 4.36 फीसदी की बढ़त दर्ज की थी, जो मई के 4.30 फीसदी के उछाल के बाद लगातार दूसरी पॉजिटिव बढ़त है.

Why IT Stocks Rising: 2 जुलाई को बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई. इस तेजी में IT सेक्टर के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. जिसके बाद आईटी कंपनियों के शेयरों में 3 फीसदी तक की तेजी देखी गई. पिछले 1 महीने में आईटी इंडेक्स में 4.4 फीसदी की तेजी रही है. आज इस तेजी की मुख्य वजह अमेरिका से आई एक खबर है जिसके नाते शेयरों में रैली देखने को मिली. आइए उस खबर को जानते हैं जिससे इस सेक्टर को बूस्ट मिल रहा है.
किस आईटी शेयर में कितनी तेजी?
- Infosys के शेयरों में करीब 3 फीसदी की छलांग लगी और उन्होंने 1,649 रुपये के भाव तक पहुंच गए.
- Wipro के शेयर करीब 2 फीसदी ऊपर चढ़े.
- वहीं, Mphasis और TCS के शेयरों में 1.5 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई.
- Tech Mahindra में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही है.
कितना उछला इंडेक्स
Nifty IT Index के 10 में से 9 शेयर बढ़त में रहे, जिससे इंडेक्स 1.8 फीसदी की तेजी के साथ 39,519 के लेवल पर पहुंच गया. जून महीने में भी आईटी इंडेक्स ने शानदार 4.36 फीसदी की बढ़त दर्ज की थी, जो मई के 4.30 फीसदी के उछाल के बाद लगातार दूसरी पॉजिटिव बढ़त है. वहीं पिछले 6 महीने में 10 फीसदी की गिरावट रही है. हालांकि अभी भी एक साल के परफॉर्मेंस देखें तो इसमें 5.5 फीसदी की तेजी रही है. इस दौरान निफ्टी-50 भी इतनी ही तेजी दिखाई है.
इसे भी पढ़ें- कभी था ₹44 का, अब ₹3 के करीब! इस कर्जमुक्त कंपनी पर आया बड़ा अपडेट, लौटेगा भरोसा?
फेडरल रिजर्व के नरम रुख ने बढ़ाया भरोसा
भारतीय आईटी कंपनियों की यह तेजी अमेरिका से आए पॉजिटिव संकेतों की वजह से है. अमेरिका के फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने पुर्तगाल में एक कांफ्रेंस के दौरान संकेत दिए कि ब्याज दरों में कटौती का फैसला जल्द लिया जा सकता है. हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह निर्णय आर्थिक आंकड़ों पर निर्भर करेगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

रेयर अर्थ रेस में इस कंपनी ने बढ़ाई रफ्तार, कहा- हम अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया तक फैलाएंगे साम्राज्य; जानें स्टॉक का हाल

Pi Price Prediction 2025: ट्रेडर्स की नजर में चढ़ा पाई कॉइन, जुलाई में 54% रिटर्न की झमाझम बारिश संभव

Suzlon के मुकाबले ‘सस्ता रत्न’ बनकर उभरा ये विंड एनर्जी स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज ने कहा- ‘तुरंत खरीदो’
