कभी था ₹44 का, अब ₹3 के करीब! इस कर्जमुक्त कंपनी पर आया बड़ा अपडेट, लौटेगा भरोसा?
इस कंपनी ने हाल ही में तीन बड़े एग्रो कमोडिटी ऑर्डर पूरे कर लिए हैं, जिनकी कुल वैल्यू 299 करोड़ रुपये है. कंपनी के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. जिसके बाद शेयर निवेशकों के नजर में आ गया है. बीते 5 साल में शेयर ने 1600 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है. इस कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है.

Penny Stocks: Spright Agro Limited के शेयरों ने पिछले 5 साल में निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. 2021 में यह शेयर 25 पैसे के करीब होता था, जो साल 2024 जाते-जाते 44 रुपये पहुंच गया. हालांकि उसके बाद से इसमें गिरावट का दौर चालू हुआ. अब इस पर एक बड़ा अपडेट आ रहा है, जिसमें कंपनी ने हाल ही में तीन बड़े एग्रो कमोडिटी ऑर्डर पूरे कर लिए हैं, जिनकी कुल वैल्यू 299 करोड़ रुपये है. कंपनी के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, जो ना सिर्फ उसके कारोबार की ताकत दिखाती है, बल्कि आने वाले समय में इसके रेवेन्यू और प्रॉफिट में तेज उछाल की उम्मीद भी बढ़ा देती है. अब ये सवाल उठता है कि क्या शेयर फिर से कमबैक करेगा?
कौन-कौन से ऑर्डर पूरे किए गए?
पहला ऑर्डर 102 करोड़
यह ऑर्डर Abhaynath Tradelink Pvt. Ltd. को दिया गया था, जो अहमदाबाद, गुजरात की कंपनी है. इसमें कई तरह के एग्रीकल्चर प्रोडक्ट की सप्लाई शामिल थी.

दूसरा ऑर्डर 97 करोड़ रुपये
यह डील Saize Enterprise Pvt. Ltd. के साथ हुई, जो अहमदाबाद की ही एक और फर्म है. कंपनी ने कुशल लॉजिस्टिक्स के साथ इस ऑर्डर को सफलतापूर्वक पूरा किया.

तीसरा ऑर्डर 100 करोड़
यह ऑर्डर Laxam Commtrade Pvt. Ltd. को मिला था. इस डील को समय पर पूरा करके कंपनी ने अपने मजबूत सप्लाई चेन मैनेजमेंट को फिर साबित किया.

इन तीनों ऑर्डरों की सफल डिलीवरी से कंपनी की मार्केट में पकड़ और भी मज़बूत हुई है, और इसके फाइनेंशियल परफॉर्मेंस में जल्द ही बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.
कंपनी के बारे में
कंपनी कृषि से जुड़ी चीजें और अन्य प्रोडक्ट का इंपोर्ट-एक्सपोर्ट, होलसेल, रिटेल और ट्रेडिंग भी करती है. यानी यह कंपनी खेती से जुड़े पूरे सप्लाई चेन में शामिल है फसल उगाने से लेकर उसे बाजार में बेचने तक. कंपनी भारत के साथ-साथ इंटरनेशनल लेवल पर भी इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट करती है, और एग्रीकल्चर से जुड़े प्रोडक्ट्स की होलसेल और रिटेल ट्रेडिंग में भी एक्टिव है.
इसे भी पढ़ें- HDB Financial Services की लिस्टिंग आज, GMP में आया उछाल, जानें कितना मिल सकता है रिटर्न?
स्टॉक में क्यों है इतना जोश?
- 2 जुलाई को बाजार खुलने से पहले इसका भाव 2.96 रुपये था.
- कंपनी की मार्केट वैल्यू अब 330 करोड़ रुपये हो चुकी है.
- खास बात ये है कि कंपनी में 100 फीसदी शेयर पब्लिक इन्वेस्टर्स के पास हैं.
- पिछले 2 सालों में इस स्टॉक ने 1300 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
- 5 साल में 1600 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
- कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

रेयर अर्थ रेस में इस कंपनी ने बढ़ाई रफ्तार, कहा- हम अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया तक फैलाएंगे साम्राज्य; जानें स्टॉक का हाल

Pi Price Prediction 2025: ट्रेडर्स की नजर में चढ़ा पाई कॉइन, जुलाई में 54% रिटर्न की झमाझम बारिश संभव

Suzlon के मुकाबले ‘सस्ता रत्न’ बनकर उभरा ये विंड एनर्जी स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज ने कहा- ‘तुरंत खरीदो’
