पाकिस्‍तानी न्‍यूज वेबसाइट्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स से हटी पाबंदी, अफवाह फैलाने पर लगा था बैन

Operation Sindoor: बैसरन घाटी में हमले के कुछ दिनों बाद भारत सरकार ने भारत के खिलाफ गलत सूचना फैलाने के लिए डॉन न्यूज, समा टीवी, आर्य न्यूज और जियो न्यूज सहित 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया था.

पाकिस्तानी न्यूज बेवसाइट्स पर से बैन हटा. Image Credit: Tv9

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कई पाकिस्तानी न्यूज बेवसाइट्स और मशहूर हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट पर लगाया गया प्रतिबंध वापस ले लिया है. सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान यह कदम उठाया था. पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था.

फिर से दिखाई देने लगे अकाउंट

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान प्रतिबंधित किए गए पाकिस्तानी समाचार चैनल और मशहूर हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट फिर से दिखाई दिए हैं, जिससे पता चलता है कि प्रतिबंध हटा दिए गए हैं. हालांकि, सरकार द्वारा प्रतिबंध हटाने की कोई आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है.

सबा कमर, मावरा होकेन, अहद रजा मीर, हानिया आमिर, युमना जैदी और दानिश तैमूर सहित कई पाकिस्तानी हस्तियों के इंस्टाग्राम अकाउंट, जिन्हें 22 अप्रैल के हमले के विरोध में सरकार द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया था, बुधवार को भारत में दिखाई देने लगे.

स्ट्रीम के लिए उपलब्ध

यहां तक ​​कि हम टीवी, एआरवाई डिजिटल और हरपाल जियो जैसे पाकिस्तानी न्यूज मीडिया आउटलेट्स द्वारा ऑपरेटेड कई यूट्यूब चैनल भी फिर से स्ट्रीम के लिए उपलब्ध हो गए हैं.

गलत सूचना फैलाने पर लगाया था बैन

बैसरन घाटी में हमले के कुछ दिनों बाद भारत सरकार ने भारत के खिलाफ गलत सूचना फैलाने के लिए डॉन न्यूज, समा टीवी, आर्य न्यूज और जियो न्यूज सहित 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया था.

भारत, सेना और उसकी सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक बयानबाजी करने के लिए यूट्यूब चैनलों को देश में स्ट्रीमिंग से भी प्रतिबंधित कर दिया गया था. प्रतिबंधित चैनलों के भारत में 63 मिलियन सब्सक्राइबर्स थे.

बैसरन घाटी में आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया था. भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला कर उन्हें तबाह कर दिया था.

सिने वर्कर्स एसोसिएशन पीएम को लिखा लेटर

दूसरी ओर ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने बुधवार को पीएम मोदी को एक पत्र लिखकर भारत में पाकिस्तानी चैनलों और सोशल मीडिया अकाउंट पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की. यह घटनाक्रम उसी दिन हुई जब कई पाकिस्तानी यूट्यूबर चैनल और सेलेब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट सोशल मीडिया पर फिर से दिखाई देने लगे. पत्र में सरकार से इस साल की शुरुआत में पहलगाम हमले में मारे गए लोगों का सम्मान करने की अपील की गई.

यह भी पढ़ें: ACME सोलर होल्डिंग्स के शेयरों में आएगी तूफानी तेजी! मोतीलाल ओसवाल ने दिया नया टारगेट