PNB ने लाखों ग्राहकों को दी खुशखबरी, अब खाते में कम पैसा रखने पर नहीं लगेगा जुर्माना
PNB MAB: पंजाब नेशनल बैंक भारत का दूसरा सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर का बैंक है जिसका 125 से अधिक वर्षों का गौरवशाली इतिहास है. बैंक कहना है कि हमारी कोशिश है कि ग्राहक शेष राशि मेंटेन करने के तनाव से मुक्त होकर बैकिंग सर्विस का आसानी से लाभ उठा सकें.
PNB MAB: देश का दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है. PNB ने वित्तीय समावेशन और ग्राहक सशक्तिकरण को मजबूत करने के लिए सभी सेविंग्स अकाउंट में मिनिमम एवरेज बैलेंस (MAB) न रखने पर लगने वाले शुल्क को माफ कर दिया है.
एक जुलाई 2025 से प्रभावी यह ग्राहक-प्रथम पहल, विशेष रूप से महिलाओं, किसानों और कम आय वाले परिवारों जैसे प्राथमिकता वाले वर्गों का समर्थन करने के उद्देश्य से है. बैंक कहना है कि हमारी कोशिश है कि ग्राहक शेष राशि मेंटेन करने के तनाव से मुक्त होकर बैकिंग सर्विस का आसानी से लाभ उठा सकें.
ग्राहकों पर से कम होगा दबाव
पीएनबी के एमडी और सीईओ अशोक चंद्रा ने कहा कि यह निर्णय समावेशी बैंकिंग के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है. हमारा मानना है कि इन शुल्कों को माफ करने से ग्राहकों पर वित्तीय दबाव कम होगा और औपचारिक बैंकिंग इकोसिस्टम में अधिक भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा.
इस कदम के साथ पीएनबी एक सामाजिक रूप से जिम्मेदार और ग्राहक-केंद्रित संस्थान के रूप में अपनी भूमिका की पुष्टि करता है, जो सभी के लिए बैंकिंग को अधिक सुलभ और न्यायसंगत बनाने के लिए समर्पित है.
1 जुलाई से लागू
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट लिखकर कहा कि 1 जुलाई, 2025 से सभी सेविंग्स अकाउंट स्कीम में न्यू मिनिमम एवरेज बैलेंस न रखने पर किसी दंडात्मक शुल्क के बिना परेशानी मुक्त बैंकिंग का आनंद लें.
देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक
पंजाब नेशनल बैंक भारत का दूसरा सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर का बैंक है जिसका 125 से अधिक वर्षों का गौरवशाली इतिहास है. PNB ने एक सदी से भी अधिक के अपने सफर में पूरे भारत में अपनी मौजूदगी का विस्तार किया है. सितंबर 2023 के अंत तक बैंक के पास 10092 घरेलू ब्रांच, 2 इंटरनेशनल ब्रांच, 12645 एटीएम और 28782 बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट्स के नेटवर्क के साथ कुल 51519 टच पॉइंट थे.
यह भी पढ़ें: ACME सोलर होल्डिंग्स के शेयरों में आएगी तूफानी तेजी! मोतीलाल ओसवाल ने दिया नया टारगेट