करोड़ों कर्मचारियों को राहत! PF निकासी होगी ATM जैसा आसान, EPFO ला रहा है BHIM ऐप के जरिए इंस्टैंट विड्रॉल सुविधा

सरकारी सोशल सिक्योरिटी सिस्टम में एक बड़ा डिजिटल बदलाव होने जा रहा है. इससे करोड़ों कर्मचारियों को अपने पैसे तक पहले से कहीं तेज और आसान पहुंच मिल सकती है. नई सुविधा खास जरूरतों के समय राहत देने वाली साबित हो सकती है.

ईपीएफओ Image Credit: tv9

EPFO PF withdrawal update: कर्मचारियों के लिए भविष्य निधि यानी पीएफ से पैसा निकालना अब पहले से कहीं ज्यादा आसान होने वाला है. लंबी प्रक्रिया, इंतजार और बार-बार स्टेटस चेक करने की झंझट जल्द ही खत्म हो सकती है. Employees’ Provident Fund Organisation (EPFO) अगले दो से तीन महीनों में एक ऐसी सुविधा शुरू करने जा रहा है, जिससे करोड़ों लोग ATM जैसी सुविधा के जरिए तुरंत PF का पैसा निकाल सकेंगे. यह बदलाव EPFO के बड़े डिजिटल बदलाव का हिस्सा है.

BHIM ऐप से होगा इंस्टेंट PF विड्रॉल

EPFO की नई योजना के तहत 30 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी BHIM App के जरिए तुरंत पीएफ एडवांस निकाल सकेंगे. इसके लिए EPFO ने National Payments Corporation of India (NPCI) के साथ मिलकर काम किया है. यह सुविधा स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य खास जरूरतों के लिए पीएफ एडवांस निकालने में मदद करेगी. फिलहाल यह सुविधा सिर्फ BHIM ऐप पर उपलब्ध होगी, लेकिन आगे चलकर इसे दूसरे UPI ऐप्स तक भी बढ़ाया जा सकता है.

कैसे काम करेगा यह सिस्टम

जैसे ही कोई सदस्य BHIM ऐप के जरिए पीएफ एडवांस के लिए दावा करेगा, उसकी जानकारी EPFO के सिस्टम में बैकएंड पर जांची जाएगी. दावा सही पाए जाने पर रकम तुरंत State Bank of India के जरिए सेटल होगी और सीधे उस बैंक खाते में चली जाएगी, जो UPI से लिंक है.

अभी तक 5 लाख रुपये से कम के ऑनलाइन पीएफ क्लेम में भी कम से कम तीन दिन लग जाते हैं, लेकिन इस नई व्यवस्था से पैसा मिनटों में मिल सकता है.

ईटी ने EPFO अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट किया है कि शुरुआत में पीएफ निकासी की सीमा तय की जा सकती है, ताकि इस सुविधा का गलत इस्तेमाल न हो. चूंकि UPI पर RBI की ओर से भी कुछ लिमिट्स तय हैं, इसलिए पूरी पीएफ राशि एक साथ निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अभी इस सीमा पर अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है.

जो भी पीएफ निकासी मंजूर होगी, उसकी रकम सीधे लाभार्थी के UPI-लिंक्ड बैंक खाते में जमा होगी. इसका मतलब यह है कि बैंक डिटेल्स पहले से सही और UPI से जुड़ी होनी चाहिए. EPFO का मकसद है कि पूरी प्रक्रिया तेज, सुरक्षित और पारदर्शी हो.

किन हालात में निकाल सकते हैं PF

आंशिक निकासी कब संभव

यह भी पढ़ें: बेटियों की शादी पर 51000 दे रही इस राज्य सरकार, जानें किसे मिलता है लाभ, ऐसे करें आवदेन

क्यों है यह बदलाव अहम

EPFO करीब 26 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के फंड का प्रबंधन करता है. ऐसे में इंस्टेंट विड्रॉल जैसी सुविधा करोड़ों कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है. यह कदम न सिर्फ डिजिटल इंडिया को मजबूत करता है, बल्कि कर्मचारियों को उनके ही पैसे तक आसान और तेज पहुंच भी देता है.