Car Loan: EV को बढ़ावा देने के लिए बैंक दे रहे हैं सस्ती दरों पर लोन, देखें बैंकों की पूरी लिस्ट

इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) को बढ़ावा देने के लिए बैंक अब इलेक्ट्रिक कारों के लिए सस्ते लोन दे रहे हैं. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (दोपहिया) के लोन की ब्याज दरें सामान्य टू-व्हीलर से ज्यादा हैं. इसका कारण बैटरी की उम्र और रीसेल वैल्यू को लेकर चिंता है. बैंक समय-समय पर खास ऑफर भी दे रहे हैं. जैसे, विश्व पर्यावरण दिवस पर पंजाब नेशनल बैंक ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 8.30% से शुरू होने वाली ब्याज दरों की घोषणा की, जो सामान्य ऑटो लोन से 0.05% कम है.

EV को बढ़ावा देने के लिए बैंक दे रहे हैं सस्ती दरों पर लोन Image Credit: Hyundai.com

Car Loan: इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) को बढ़ावा देने के लिए बैंक अब इलेक्ट्रिक कारों के लिए सस्ते लोन दे रहे हैं. ये लोन सामान्य पेट्रोल-डीजल कारों के लोन से 5-25 बेसिस पॉइंट (0.05-0.25%) सस्ते हैं. कई बैंक प्रोसेसिंग फीस माफ कर रहे हैं और लचीले भुगतान विकल्प दे रहे हैं, जैसे कि बिना किसी जुर्माने के पहले से लोन चुकाने की सुविधा.

समय-समय पर खास ऑफर दे रहे बैंक

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (दोपहिया) के लोन की ब्याज दरें सामान्य टू-व्हीलर से ज्यादा हैं. इसका कारण बैटरी की उम्र और रीसेल वैल्यू को लेकर चिंता है. बैंक समय-समय पर खास ऑफर भी दे रहे हैं. जैसे, विश्व पर्यावरण दिवस पर पंजाब नेशनल बैंक ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 8.30% से शुरू होने वाली ब्याज दरों की घोषणा की, जो सामान्य ऑटो लोन से 0.05% कम है. PNB One ऐप के जरिए लोन लेना भी आसान किया गया है.

प्रोसेसिंग फीस चेक करें

इसके अलावा, सस्ते लोन देने से बैंक सरकार के स्वच्छ और टिकाऊ मोबिलिटी लक्ष्यों का समर्थन करते हैं. साथ ही यह पर्यावरण को सेफ रखने में भी मदद करता है. लोन लेने से पहले अलग-अलग बैंकों की ब्याज दरें, प्रोसेसिंग फीस, लोन की अवधि और लोन-टू-वैल्यू (LTV) रेशियो की तुलना करें.

किस बैंक का कितना ब्याजर दर

बैंक का नामब्याज दर (%)प्रोसेसिंग फीस
इंडियन ओवरसीज़ बैंक8.40 – 9.80जैसा लागू हो
बैंक ऑफ महाराष्ट्र8.45 – 12.750.25% (न्यूनतम ₹1,000 और अधिकतम ₹15,000)
केनरा बैंक8.45 – 10.200.25% ( ₹1,000 से ₹5,000) + GST
यूको बैंक8.45 – 10.750.50% (अधिकतम ₹5,000) + GST
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया8.45 – 10.20₹1,000 तक + GST; ई-वाहनों के लिए नि:शुल्क
इंडियन बैंक8.50 – 9.75₹1,000 + GST
पंजाब नेशनल बैंक8.50 – 9.950.25% ( ₹1,000 न्यूनतम, ₹1,500 अधिकतम)
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया8.60 – 10.05वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध नहीं
पंजाब एंड सिंध बैंक8.60 – 10.000.25% ( ₹1,000 से ₹15,000)*
बैंक ऑफ इंडिया8.75 – 10.600.25% ( ₹2,500 से ₹10,000)
आईडीबीआई बैंक8.80 – 10.50₹2,500 तक
कर्नाटका बैंक8.88 – 12.110.5% ( ₹2,500 से ₹10,000) + टैक्स
नैनीताल बैंक8.90 – 10.75वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं
सीएसबी बैंक8.95 – 10.75वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)9.10 – 10.15शून्य (कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं)
नोट: कुछ बैंकों की वेबसाइट पर प्रोसेसिंग फीस की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

कुछ बैंक मौजूदा ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड लोन भी देते हैं

पहले उन बैंकों से संपर्क करें जहां आपका खाता है या पहले लोन लिया है, क्योंकि वे सस्ती दरें दे सकते हैं. कुछ बैंक मौजूदा ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड लोन भी देते हैं, जो जल्दी मिल जाता है. लोन की अवधि पर ध्यान दें. कुछ बैंक कम अवधि के लोन देते हैं, जिससे EMI ज्यादा हो सकती है. फिक्स्ड या फ्लोटिंग ब्याज दर का चयन करें. फ्लोटिंग दर भविष्य में कम हो सकती है, लेकिन बढ़ भी सकती है.

ये भी पढ़े: सन फार्मा, JSW Steel, IDFC First Bank समेत ये 45 कंपनियां अगले हफ्ते ट्रेड करेंगी Ex Dividend, चेक करें पूरी लिस्ट