कॉम्पोजिट सैलरी अकाउंट से सेंट्रल कर्मचारियों को डबल नहीं ट्रिपल फायदा!
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार और बैंकों की ओर से कॉम्पोजिट सैलरी अकाउंट एक बड़ा लाभ पैकेज माना जा रहा है. 8th Pay Commission की घोषणा के बाद जब संभावित सैलरी बढ़ोतरी और भत्तों में वृद्धि की बात हो रही है, ऐसे में कॉम्पोजिट अकाउंट पर मिलने वाले अतिरिक्त फायदे कर्मचारियों के लिए एक तरह का ट्रिपल बोनस बन जाते हैं. इस अकाउंट में कर्मचारियों को जीरो बैलेंस सुविधा, प्रीमियम फ्री डेबिट कार्ड, ओवरड्राफ्ट लिमिट, स्पेशल लोन ब्याज दर, प्रायोरिटी बैंकिंग और कभी-कभी इंश्योरेंस कवर जैसे कई लाभ मिलते हैं. सैलरी बढ़ने से ओवरड्राफ्ट लिमिट और क्रेडिट कार्ड लिमिट भी बढ़ जाती है, जिससे कर्मचारियों की वित्तीय क्षमता और सुधरती है. 8th Pay Commission के बाद सैलरी बढ़ने, DA बढ़ने और कॉम्पोज़िट अकाउंट सुविधाओं के मिलने से कर्मचारियों के हाथ में वास्तविक फायदा ज्यादा आता है. यही वजह है कि कई बैंक केंद्रीय कर्मचारियों के लिए विशेष कॉम्पोज़िट सैलरी अकाउंट पैकेज पेश कर रहे हैं.
More Videos
PF के ये फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप, जानिए इसके छुपे हुए राज
PFRDA Committee on Assured Pension in NPS : NPS में पक्की पेंशन देने का नया प्लान, कितना होगा कारगर?
Sukanya Samriddhi Yojana: बेटी के लिए कैसे तैयार होगा ₹47 लाख का फंड? जानें स्कीम से जुड़े सारे फायदे




