नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी! AICPI-IW में बढ़ोतरी, 8वें वेतन आयोग पर क्या पड़ेगा असर?
Dearness Allowance: सितंबर 2025 के लिए ऑल इंडिया CPI-IW 0.2 अंक बढ़कर 147.3 हो गया. सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार, AICPI-IW डेटा का उपयोग वर्तमान में केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए DA और महंगाई राहत (DR) में वृद्धि दर निर्धारित करने के लिए किया जाता है.
Dearness Allowance: आठवें केंद्रीय वेतन आयोग (CPC) के लिए टर्म्स ऑफ रिफरेंस के आधिकारिक नोटिफिकेशन को लेकर केंद्र सरकार के कर्मचारियों में बढ़ते उत्साह के बीच, श्रम ब्यूरो ने औद्योगिक श्रमिकों के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI-IW) में एक और बढ़ोतरी की सूचना दी है. सितंबर 2025 में, AICPI-IW 0.2 अंक बढ़कर 147.3 हो गया. यह जुलाई 2025 के 146.5 से अगस्त 2025 में 0.6 अंक बढ़कर 147.1 हो जाने के बाद है. जुलाई में AICPI-IW 1.5 अंक बढ़कर 146.5 हो गया था. इस तरह AICPI-IW के आंकड़े पिछले तीन महीनों से लगातार बढ़ रहे हैं.
प्रेस रिलीज में कहा गया, ‘सितंबर 2025 के लिए ऑल इंडिया CPI-IW 0.2 अंक बढ़कर 147.3 हो गया. सितंबर 2025 के महीने के लिए साल-दर-साल महंगाई सितंबर 2024 में 4.22 फीसदी की तुलना में 2.79 फीसदी रही.
AICPI-IW डेटा का DA पर क्या प्रभाव पड़ता है?
सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार, AICPI-IW डेटा का उपयोग वर्तमान में केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए DA और महंगाई राहत (DR) में वृद्धि दर निर्धारित करने के लिए किया जाता है. DR/DR कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को उनके मंथली वेतन पर महंगाई दर के प्रभाव से निपटने में मदद करता है.
नए साल में मिल सकती है खुशखबरी
जुलाई से दिसंबर 2025 तक के AICPI-IW डेटा का उपयोग सरकार द्वारा 1 जनवरी 2026 से प्रभावी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी निर्धारित करने के लिए किया जाएगा. AICPI-IW डेटा जुलाई, अगस्त और सितंबर में पहले ही बढ़ चुका है. अगर यह अगले तीन महीनों (अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर) तक बढ़ता रहा, तो केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनभोगी जनवरी 2026 से बेहतर डीए/डीआर बढ़ोतरी की उम्मीद कर सकते हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि नए साल में डीए बढ़कर 60 फीसदी पर पहुंच जाएगा.
- जुलाई 2025 से लागू DA- 58 फीसदी
- सितंबर 2025 का इंडेक्स: 147.3
- अब तक का एवरेज इंडेक्स: 416.42
8वें वेतन आयोग में भूमिका
कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के फायदे के लिए जनवरी 2026 में लागू डीए/डीआर की दर का उपयोग 8वें वेतन आयोग द्वारा वेतन वृद्धि की सीमा को निर्धारित करने के लिए भी किया जा सकता है. जनवरी में हाई डीए से वेतन में और बढ़ोतरी हो सकती है.
हालांकि, वित्त मंत्रालय ने 8वें वेतन आयोग से कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिए जाने वाले मौजूदा भत्तों की समीक्षा करने को कहा है. इसलिए, यह निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता कि जनवरी 2026 में लागू होने वाली महंगाई भत्ते की दर 8वें वेतन आयोग के तहत सैलरी में बढ़ोतरी को कैसे प्रभावित करेगी.
8वें वेतन आयोग को मौजूदा सैलरी स्ट्रक्चर की समीक्षा करने और अपनी सिफारिशें पेश करने में 18 महीने तक का समय लग सकता है.