एंटीबायोटिक से लेकर डायबि‍टीज की गोली तक ये जरूरी दवाएं हुई महंगी, 900 से ज्‍यादा मेडिसिन के बढ़ गए दाम

1 अप्रैल से कई नियमों में बदलाव हुए है, कुछ न जहां लोगों को राहत दी, तो वहीं कुछ ने उन्‍हें झटका दिया है. इसी के तहत दवाइयों का महंगा होना भी शामिल है. 1 अप्रैल से 900 से ज्‍यादा दवाइयां महंगी हो गई हैं, ऐसे में लोगों को इसे खरीदने के लिए ज्‍यादा पैसे चुकाने होंगे.

Medicine become costlier from 1st April Image Credit: money9

Medicine Price Hike: अगर आप इंफेक्शन, डायबिटीज, दिल की बीमारी या दर्द की दवाएं लेते हैं, तो अब आपको इसे खरीदने के लिए पहले से ज्‍यादा जेब ढीली करनी होगी. दरअसल 1 अप्रैल यानी आज से 900 से ज्यादा जरूरी दवाएं महंगी हो गई है. इन दवाओं की कीमतों में 1.74% की बढ़ोतरी की गई है. बता दें दवाओं की कीमतें सरकार की नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) तय करती है. कीमतें हर साल पिछले वर्ष के थोक मूल्य सूचकांक (WPI) के अनुसार बदली जाती हैं.

ये सभी दवाएं नेशनल लिस्ट ऑफ एसेन्शियल मेडिसिन्स का हिस्सा हैं. इसमें एनेस्थीसिया, एलर्जी, न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर, दिल की बीमारियों, और कान-नाक-गले की दवाओं से लेकर रोजमर्रा की दवाएं जैसे पैरासिटामोल, एजिथ्रोमाइसिन, एनीमिया की दवाएं और विटामिन शामिल हैं.

कौन सी दवाएं होंगी महंगी?

स्टेंट की कीमतें भी बढ़ेंगी

दवाओं के साथ-साथ स्टेंट बनाने वाली कंपनियां भी कीमतों में इजाफा हुआ है. बेयर-मेटल स्टेंट की नई कीमत 10,692.69 रुपये और ड्रग-एल्यूटिंग स्टेंट की कीमत 38,933.14 रुपये तय की गई है. बता दें स्‍टेंट एक मेंटल बेस छोटा ट्यूब होता है, जिसका इस्‍तेमाल अमूमन एंजियोप्‍लास्‍टी या अन्‍य किसी उपचार में होता है.

यह भी पढ़ें: ट्रैफिक नियम तोड़ना पड़ेगा भारी! 3 महीने तक ई-चालान न भरने पर लाइसेंस होगा सस्‍पेंड, बीमा भी होगा महंगा

1 अप्रैल से लागू हुई दरें

एनपीपीए ने अपने नोटिफिकेशन में कहा कि ड्रग प्राइस कंट्रोल ऑर्डर (DPCO) 2013 के पैराग्राफ 16(2) के तहत, कंपनियां WPI के आधार पर अपनी दवाओं की कीमत बढ़ा सकती हैं, और इसके लिए सरकार से पहले मंजूरी लेने की जरूरत नहीं होगी. ऐसे में 1 अप्रैल से दवा की दुकानों पर बढ़ी हुई कीमत लागू हो गई है. जल्द ही एनपीपीए सभी दवाओं की नई कीमतों की लिस्ट जारी करेगा.

Latest Stories

हर महीने का बिल अपने आप कटेगा या नहीं? जानिए RBI के Autopay नियम क्या कहते हैं

RBI ने जारी की SGB 2017-18 सीरीज-VI की अंतिम रिडेम्प्शन कीमत, निवेशकों को मिला 317% का जबरदस्त रिटर्न

नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी! AICPI-IW में बढ़ोतरी, 8वें वेतन आयोग पर क्या पड़ेगा असर?

वरिष्ठ नागरिक बिना बैंक जाए जमा कर सकते हैं DLC, PSB Alliance और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक देते हैं डोरस्टेप सर्विस, जाने प्रोसेस

आपके नाम पर किसी और ने तो नहीं लिया लोन! पैसे चुराने से ज्यादा आसान है क्रेडिट डेटा चुराना, जानें धोखाधड़ी से बचने के तरीके

सॉवरेन गोल्ड बांड की प्रीमैच्योर रिडेम्पशन डेट मिस होने पर क्या होगा? जानें RBI के नियम