EY Report on Indians Income: अब नहीं रहेगा कोई गरीब, करोड़ों में खेलेंगे भारतीय!
EY की एक रिपोर्ट भारत की आर्थिक तस्वीर को लेकर बड़ा और दूरगामी अनुमान पेश करती है. EY की रिपोर्ट “India@100: Realizing the potential of a US$26 trillion economy” के मुताबिक, साल 2047 तक भारत की GDP बाजार विनिमय दर के आधार पर 26 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है. इसके साथ ही देश की प्रति व्यक्ति आय यानी पर कैपिटा इनकम 15,000 डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। यह स्तर मौजूदा औसत आय के मुकाबले करीब छह गुना ज्यादा होगा.
रिपोर्ट में कहा गया है कि मजबूत आर्थिक सुधार, बढ़ता निवेश, स्थिर नीतियां और बड़ी युवा आबादी भारत की दीर्घकालिक ग्रोथ को सपोर्ट करेंगी. जैसे-जैसे प्रति व्यक्ति आय बढ़ेगी, लोगों की खर्च करने की क्षमता, जीवन स्तर और बचत में भी इजाफा होगा. इससे गरीबी में कमी और मिडिल क्लास का दायरा तेजी से बढ़ सकता है. EY की यह रिपोर्ट संकेत देती है कि आने वाले वर्षों में भारत न सिर्फ तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था रहेगा, बल्कि विकसित देशों की श्रेणी में भी मजबूती से अपनी जगह बना सकता है.
More Videos
8th Pay Commission Salary Hike: क्या दूर हो गया सैलरी, पेंशन का सबसे बड़ा कनफ्यूजन?
नए साल में होने वाले है कौन-कौन से 10 बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर क्या पड़ेगा असर?
SARFAESI Act में बड़ा बदलाव, लोन डिफॉल्टर्स पर शिकंजा कसने की तैयारी; नए बदलावों पर खास रिपोर्ट




