होम लोन पड़ रहा महंगा? इस ऑप्शन से घट जाएगी ब्याज दर, कम होगा EMI का बोझ

होम लोन बैलेंस ट्रांसफर एक प्रक्रिया है जिसमें आप अपने मौजूदा होम लोन को एक बैंक से दूसरे बैंक या NBFC में ट्रांसफर कर सकते हैं, जो बेहतर शर्तों और कम ब्याज दरों के साथ लोन देता है. ये कैसे होता है और क्या हैं इसके फायदे?

होम लोन बैलेंस ट्रांसफर Image Credit: Money9live/Canva

Home Loan Balance Transfer: क्या आपको भी कई बार लोन लेने के बाद ऐसा लगता है कि काश दूसरी बैंक से लोन ले लिया होता तो ब्याज दर कम होती या फिर आपका फिक्स्ड ब्याज दर पर लोन है और रिजर्व बैंक के ब्याज दर घटाने के बाद आपको भी लगता होगा कि काश कम ब्याज दर का फायदा मिल सकता… लेकिन पता है असल में ऐसा हो सकता है. एक ऑप्शन है होम लोन बैलेंस ट्रांसफर (HLBT). इसके जरिए आप अपना होम लोन एक बैंक से किसी दूसरी बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं, जो बेहतर शर्तों और कम ब्याज दरों के साथ लोन दे रहा हो. चलिए सारे फायदे नुकसान डिटेल में समझते हैं.

क्या होता है होम लोन बैलेंस ट्रांसफर

होम लोन बैलेंस ट्रांसफर (HLBT) एक प्रक्रिया है जिसमें आप अपने मौजूदा होम लोन को एक बैंक से दूसरी बैंक या NBFC में ट्रांसफर करते हैं. इसमें होता ये है कि आप जिस बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हैं वो बैंक आपके पुराने लोन का बकाया चुकाकर, आपको कम ब्याज दर या बेहतर शर्तों के साथ नया लोन देता है.

कम ब्याज दर और EMI में बचत

होम लोन बैलेंस ट्रांसफर से EMI में बचत होती है क्योंकि नया लेंडर आमतौर पर कम ब्याज दर देता है. जब आप ज्यादा ब्याज दर वाले लोन से कम ब्याज दर वाले लोन में शिफ्ट करते हैं, तो आपके कुल ब्याज पेमेंट में बड़ी बचत हो सकती है. उदाहरण के लिए अगर आप 45 लाख का लोन 9.5% ब्याज दर से 8.5% पर ट्रांसफर करते हैं, तो करीब 4.6 लाख की बचत हो सकती है.

बैंक/वित्तीय संस्थाट्रांसफर रेट (प्रति वर्ष)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)8.50%
एचडीएफसी बैंक8.75%
LIC हाउसिंग फाइनेंस9.10%
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)8.40%
(नोट: ये दरें उदाहरण के लिए दी गई हैं, सही जानकारी के लिए संबंधित बैंक की वेबसाइट देखें)

बेहतर लोन शर्तें और लचीलापन

बैलेंस ट्रांसफर का फायदा सिर्फ कम ब्याज दर ही नहीं है. कई बार आपको बेहतर रीपेमेंट ऑप्शन्स का मौका भी मिलता है. कुछ लेंडर 30 साल तक के लिए और EMI में बदलाव करने के विकल्प भी देते हैं. साथ ही, कई संस्थान टॉप-अप लोन भी ऑफर करते हैं, जिसका इस्तेमाल घर के रेनेवोशन, मेडिकल जरूरतों या एजुकेशन जैसी जरूरतों में किया जा सकता है.

फायदे और भी…

कई लोग बैंक बदलते हैं क्योंकि पुराने बैंक में हिडन चार्जेज, प्रोसेसिंग फीस या खराब सर्विस मिलती है. नया लेंडर बेहतर फीस स्ट्रक्चर, बेहतर सपोर्ट और शानदार डिजिटल प्लेटफॉर्म्स ऑफर कर सकता है, जिससे बदलाव सिर्फ फाइनेंशियल नहीं बल्कि अनुभव में भी सुधार ला सकता है.

होम लोन बैलेंस ट्रांसफर: किन बातों का ध्यान रखें

Latest Stories

फीस बिल्कुल ZERO, लेकिन रिवॉर्ड्स MAXIMUM! ये 7 क्रेडिट कार्ड ग्राहकों की क्यों बन रहे हैं पहली पसंद?

8वें वेतन आयोग में बदलेंगे पुराने फॉर्मूले, लागू होगी नई मेथोडोलॉजी; नियमों में होगा बड़ा बदलाव, जानें क्या होगा असर

रिच डैड पुअर डैड के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी के वो 5 गोल्डन रूल, जो बनाएंगे आपको करोड़पति! पैसा बनेगा आपका गुलाम

NPS अब और भी फायदेमंद! गोल्ड-सिल्वर ETF के साथ Nifty 250 में निवेश को मिली मंजूरी

बैंक कस्टमर के लिए बड़ी खबर, जल्द बदलेगा फीस चार्ज का तरीका; RBI हटाएगा ओवरलैप फीस, लोन चार्ज भी होंगे क्लीयर

नए लेबर कोड से पैसा कटने का खतरा खत्म, ₹15000 PF सीमा रहने पर नहीं घटेगी टेक-होम सैलरी; लेबर मिनिस्ट्री ने दिया जवाब