विदेशों से कितना सोना ला सकते हैं आप, जानिए क्या हैं नियम, कानून तोड़ने पर कितनी सजा

विदेश से सोना लाने के सीमा शुल्क नियमों की अनदेखी भारी पड़ सकती है. पुरुष 50,000 रुपये महिलाएं 1 लाख रुपये तक का गहना ड्यूटी-फ्री ला सकती हैं. छह महीने से अधिक विदेश में रहने वाले भारतीय मूल के नागरिकों के लिए यह सीमा अलग है. लेकिन इस पर शुल्क देना होगा. गलत जानकारी देने पर सोना जब्त होने के साथ भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है.

How much Gold Indian can bring from foreign Image Credit: Canva/ Money9

विदेश यात्रा से लौट रहे भारतीयों के लिए सोना लाने के सीमा शुल्क नियमों की जानकारी ना होना भारी पड़ सकता है. कुछ देश ऐसे हैं जहां सोने की कीमत भारत की तुलना में कम है. इसलिए कुछ लोग विदेश से लौटते समय सोना लाने की योजना बनाते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि विदेश से लाए जाने वाले सोने पर भारत में नियम अलग है. पुरुष, महिलाएं और बच्चों के लिए विदेश से सोना लाने की सीमा अलग-अलग है. इस रिपोर्ट में आप जानेंगे कि विदेशों से सोना लाने की सीमा क्या है. एजेंसी की चेतावनी है कि गलत जानकारी देने, सामान छुपाने या ग्रीन चैनल से गुजरने पर ना सिर्फ कीमती सामान जब्त होगा, बल्कि भारी जुर्माना, गिरफ्तारी और मुकदमे तक का सामना करना पड़ सकता है.

कितना सोना ला सकते हैं टैक्स-फ्री?

नियमों के मुताबिक, एक साल से अधिक समय तक विदेश में रहने वाले पुरुष यात्री 20 ग्राम तक सोना (कीमत 50,000 रुपये तक) बिना किसी शुल्क के ला सकते हैं. वहीं, महिला यात्रियों को 40 ग्राम तक (कीमत 1 लाख रुपये तक) का सोना लाने की छूट है. बच्चे भी इसी नियम का फायदा उठा सकते हैं. यह छूट केवल सादे सोने के जेवरात के लिए है. हीरे जड़े गहने इसके दायरे में नहीं आते हैं.

10 किलो तक सोना लाना चाहते हैं?

भारतीय मूल के यात्री जो विदेश में छह महीने से ज्यादा रहे हैं, वे 10 किलोग्राम तक सोना (गहने सहित) ला सकते हैं. हालांकि, इस पर शुल्क देना अनिवार्य है. इसके लिए दो बड़ी शर्तें हैं:

रेड vs ग्रीन चैनल

गलती पर चुकानी पड़ सकती है भारी कीमत

विभाग लगातार यात्रियों को चेतावनी दे रहा है कि नियमों से छेड़छाड़ की कोई भी कोशिश खतरे से खाली नहीं है. गलत जानकारी देने या सामान छुपाने पर सीमा शुल्क अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है, जिसमें जब्ती और जुर्माने के अलावा आपराधिक मामला दर्ज होना भी शामिल है.

यह भी पढ़ें: 1 सितंबर को खुलेगा फार्मा कंपनी का मेगा IPO, 10000000 फ्रेश शेयर होंगे जारी, दांव से पहले जान लें ये बातें

Latest Stories

UPS से NPS में जाना चाहते हैं आप? केंद्र सरकार ने दिया स्विच करने का वन-टाइम मौका, जानें विस्तार में

खर्च कम, बचत ज्यादा: जानें क्या है बजट का 30-30-30-10 फॉर्मूला, इस तरह करें पैसों का सही मैनेजमेंट

पहली बार कर्ज लेने वालों को सरकार का तोहफा, CIBIL हिस्ट्री के बिना भी मिलेगा लोन, मिनिमम स्कोर की कोई शर्त नहीं!

SBI, BoB, IDBI समेत ये 5 बैंक दे रहें 444 दिन वाले FD पर शानदार रिटर्न, कितना है मैच्योरिटी अमाउंट, देखें पूरी लिस्ट

ITR Filing AY 2025-26: ITR फाइल करने के बाद न भूलें यह जरूरी कदम; बैंक अकाउंट को ऐसे करें प्री-वैलिडेट

Dream11 जैसे ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म से की है कमाई, हो जाएं इनकम टैक्स के लिए तैयार, जानें कितना लगेगा टैक्स