अब घर बैठे बनवाएं आयुष्मान वय वंदना कार्ड, जानें तरीका, मिलता है 5 लाख तक फ्री इलाज
70 साल या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए PM-JAY योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराना अब और भी आसान हो गया है. घर बैठे ही आप आयुष्मान वय वंदना कार्ड पा सकते हैं. साथ ही ये भी जान सकते हैं कि अपने शहर के किन अस्पतालों में आप मुफ्त इलाज करा सकते हैं.

अब प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराना और भी आसान हो गया है. केंद्र सरकार आयुष्मान ऐप के माध्यम से आयुष्मान वय वंदना कार्ड जारी कर रही है. लाभार्थी इस कार्ड का इस्तेमाल करके 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवर प्राप्त कर सकते हैं. किसी भी सामाजिक और आर्थिक पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाले 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक इसका लाभ उठा सकते हैं.
आयुष्मान भारत PM-JAY?
केंद्र की मोदी सरकार ने साल 2018 के सितंबर महीने में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की थी. इस योजना को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) द्वारा लागू किया जाता है. देश के किसी भी द्वितीय और तृतीय (Secondary व Tertiary) कैटेगरी के सरकारी अस्पतालों सहित सूचीबद्ध प्राइवेट हॉस्पिटल में कैशलेस उपचार कराया जा सकता है. पिछले साल सरकार ने 70 या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त हेल्थ कवर दिया है.
आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन
अगर आप आयुष्मान ऐप के जरिए इन Step को फॉलो करेंगे तो आपका आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा.
- Play Store या Aap Store से आयुष्मान ऐप डाउनलोड करें.
- लाभार्थी या ऑपरेटर के रूप में लॉग इन करें.
कैप्चा और अपना मोबाइल नंबर डालकर ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया पूरी करें. - OTP डालकर लॉग इन करने के कैप्चा कोड डालें.
- ऐप को लोकेशन एक्सेस दें.
- लाभार्थी का डिटेल्स फिल करें. जैसे – राज्य, आधार नंबर इत्यादि.
- अगर सिस्टम में लाभार्थी के बारे में कोई जानकारी नहीं है, तो OTP वेरिफिकेशन के लिए अपनी सहमति देकर eKYC प्रक्रिया जारी रखें.
- फिर, लाभार्थी का मोबाइल नंबर और उस पर भेजा गया OTP दर्ज करें.
- श्रेणी और पिन कोड जैसे अतिरिक्त विवरण भरें, और परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी भी भरें.
- घोषणा पत्र के बॉक्स पर टिक करके आगे बढ़ें.
- अंत में, फॉर्म सबमिट करें. एक बार e-KYC प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाने और स्वीकृत हो जाने के बाद, आप आयुष्मान वय वंदना कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.
जानें कहां होगा इलाज
आप https://hospitals.pmjay.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपने नजदीकी पैनल अस्पताल के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वहां आप राज्य, जिला या पिनकोड के आधार पर खोज कर देख सकते हैं कि कौन से सरकारी और निजी अस्पताल इस योजना में शामिल हैं.
Latest Stories

Post Office में अब RD-PPF अकांउट खोलने के लिए नहीं पड़ेगी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत, आधार e-KYC से बनेगा काम

विदेशी शेयर, ETF और क्रिप्टो में कर रहे निवेश? टैक्स विभाग का अलर्ट, नहीं दी जानकारी तो लगेगा भारी जुर्माना

32.39 करोड़ सदस्यों के PF खाते में जमा हो गया ब्याज का पैसा, क्या आपने चेक किया अपना अकाउंट?
