Reliance Jio की इंटरनेट, कॉलिंग और ब्रॉडबैंड में आई दिक्कत, हजारों यूजर्स परेशान
रिलायंस जियो की सेवाएं सोमवार दोपहर से देश के कई हिस्सों में बाधित हैं. मोबाइल डेटा, वॉयस कॉल और जियो फाइबर से जुड़ी समस्याओं की शिकायतें तेजी से बढ़ रही हैं, खासकर केरल जैसे दक्षिणी राज्यों से. कंपनी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
Reliance Jio Down: देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio की सेवाएं आज दोपहर से कई हिस्सों में प्रभावित हो गई है. हजारों यूजर्स मोबाइल डेटा, वॉयस कॉलिंग और जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सेवाओं में रुकावट की शिकायत कर रहे हैं. इसको लेकर हजारों यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर शिकायत कर रहे हैं. कंपनी और उसके दूसरे हैंडल्स को टैग कर सवाल कर रहे हैं.
कई यूजर्स ने की शिकायत
आउटेज मॉनिटरिंग वेबसाइट Downdetector के मुताबिक, अब तक 12,000 से ज्यादा यूजर्स ने इस परेशानी की रिपोर्ट की है. इनमें से सबसे ज्यादा शिकायतें मोबाइल इंटरनेट से जुड़ी हैं. करीब 32 फीसदी यूजर्स को कॉलिंग में दिक्कत आ रही है, जबकि 12 फीसदी लोग जियो फाइबर सेवा में बाधा की बात कह रहे हैं. यह आउटेज दोपहर करीब 2:15 बजे सबसे ज्यादा था. वहीं इसको लेकर सबसे ज्यादा शिकायतें दक्षिण भारत, खासकर केरल से आई हैं.

सोशल मीडिया पर पहुंचे लोग
इतनी बड़ी संख्या में समस्याएं सामने आने के बावजूद, रिलायंस जियो ने अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, न ही तकनीकी खराबी के कारणों की जानकारी दी है. इस बीच, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर यूजर्स ने अपना गुस्सा और मायूसी जाहिर की है. केरल के कई यूजर्स ने पूरे नेटवर्क के बंद होने की पुष्टि की है. कोई कंपनी से जवाब मांग रहा है, तो कोई मीम और चुटकुले बनाकर हालात पर हंसी-ठिठोली कर रहा है.
कंपनी की ओर से नहीं आई प्रतिक्रिया
कंपनी की चुप्पी के बीच फिलहाल यूजर्स को सलाह दी जा रही है कि वे अपने डिवाइस को रीस्टार्ट करें या एयरप्लेन मोड ऑन-ऑफ कर के नेटवर्क दोबारा सर्च करें. लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए, समस्या जियो की ओर से ही प्रतीत हो रही है. अब सभी की निगाहें जियो की प्रतिक्रिया और सेवा की बहाली पर टिकी हैं.
ये भी पढ़ें- Microsoft Office को इन देशों ने किया बैन, प्राइवेसी से जुड़ा है मामला
Latest Stories
AI+ स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है सबसे सस्ता फ्लिप फोन, ₹40000 से कम होगी कीमत, जानें क्या है खासियत
भारत बनेगा iPhone का नया पावरहाउस, Apple ने शुरू की चिप असेंबली की प्लानिंग, Tata Intel से की पार्टनरशिप
आपके WhatsApp से हो रही ठगी! फर्जी QR कोड स्कैन करना पड़ सकता है भारी, जानें कैसे होता है स्कैम, ऐसे रहें सेफ
