आपके WhatsApp से हो रही ठगी! फर्जी QR कोड स्कैन करना पड़ सकता है भारी, जानें कैसे होता है स्कैम, ऐसे रहें सेफ
सोशल मीडिया पर घर बैठे कमाई के लालच देने वाले फेक ऐड्स अब बड़ा खतरा बन गए हैं. ठग QR कोड स्कैन करवाकर आपका WhatsApp अकाउंट हैक कर लेते हैं और आपके नाम से दोस्तों-रिश्तेदारों से पैसे ऐंठते हैं. साइबरदोस्त ने इस म्यूल अकाउंट स्कैम की चेतावनी जारी की है.
सोशल मीडिया पर आकर्षक ऐड्स देखकर घर बैठे पैसे कमाने का लालच अब खतरनाक साबित हो रहा है. ठग फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फेक विज्ञापन चलाकर लोगों को WhatsApp अकाउंट लिंक करने के लिए QR कोड स्कैन करवाते हैं, जिससे वे आपके अकाउंट को कंट्रोल कर लेते हैं. फिर आपके नाम से दोस्तों-रिश्तेदारों को फ्रॉड मैसेज भेजकर पैसे ऐंठते हैं. गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाली संस्था साइबर दोस्त ने हाल ही में इस स्कैम की चेतावनी जारी की है, जिसमें साफ कहा गया है कि ऐसे ऐड्स कमाई का झांसा देकर WhatsApp या अन्य सोशल मीडिया हैक करते हैं.
स्कैम कैसे काम करता है?
ठग फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पेड ऐड्स चलाते हैं, जिसमें दावा किया जाता है कि घर बैठे पैसे कमाएं या WhatsApp अकाउंट लिंक करके कमीशन पाएं. ऐड क्लिक करने पर यूजर को एक फेक वेबसाइट या ऐप पर ले जाया जाता है. वहां अर्निंग एक्टिवेट करने के नाम पर WhatsApp का QR कोड स्कैन करने को कहा जाता है. जैसे ही आप स्कैन करते हैं, ठग आपके अकाउंट को WhatsApp Web की तरह लिंक कर लेते हैं और बैकग्राउंड में कंट्रोल कर लेते हैं. आपको पता भी नहीं चलता, क्योंकि आपका फोन नॉर्मल काम करता रहता है.
हैक होने के बाद क्या होता है?
एक बार अकाउंट लिंक हो जाने पर ठग इसे म्यूल अकाउंट की तरह इस्तेमाल करते हैं. आपके कॉन्टैक्ट्स को फ्रॉड मैसेज भेजते हैं, जैसे पैसे मांगना, फिशिंग लिंक्स शेयर करना या नए लोगों को इसी स्कैम में फंसाना. कई मामलों में ये अकाउंट बड़े फ्रॉड, जैसे इन्वेस्टमेंट स्कैम या पेमेंट फ्रॉड के लिए इस्तेमाल होते हैं. साइबरदोस्त की चेतावनी के मुताबिक, यह ट्रांसनेशनल क्राइम है, जहां विदेशी ठग भारतीय अकाउंट्स का इस्तेमाल अपनी पहचान छिपाने के लिए करते हैं.
बचाव के उपाय
भारतीय साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) के साइबरदोस्त ने हालिया पोस्ट में इस स्कैम को WhatsApp Mule Account Scam बताया है. उन्होंने चेताया है कि कमाई का लालच देने वाले ऐड्स से बचें. बचाव के लिए
- कभी अनजान QR कोड स्कैन न करें.
- WhatsApp सेटिंग्स में “Linked Devices” चेक करें और संदिग्ध डिवाइस लॉगआउट करें.
- टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन रखें.
- संदिग्ध ऐड्स या मैसेज मिलें तो 1930 पर रिपोर्ट करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें.
Latest Stories
आप भी हो सकते हैं शिकार, दिल्ली पुलिस ने खोला बिना OTP वाली साइबर ठगी का राज, 50 करोड़ के फ्रॉड में मास्टरमाइंड गिरफ्तार
डिजाइन देखो तो दिल खुश, परफॉर्मेंस देखो तो दिमाग! Motorola Edge 70 लॉन्च; जानें फीचर्स और कीमत
AI बन रहा साइबर ठगों का नया हथियार, जानें कैसे चोर लगा रहे लोगों को चूना, क्या है बचाव के तरीके और कैसे रहें सेफ
