LIC की नई स्कीम से होम लोन सस्ता, 7.50 फीसदी ब्याज दर पर होगा घर का सपना पूरा
घर का सपना देखने वालों के लिए आई है एक बड़ी खुशखबरी. एक प्रमुख हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने अपने 36वें स्थापना दिवस पर लिया है ऐसा फैसला, जो आपके बजट को हल्का कर सकता है. ब्याज दरों में हुई कटौती अब आपकी EMI को कैसे बदलेगी, जानिए आगे…

LIC हाउसिंग फाइनेंस ने अपने नए होम लोन ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए ब्याज दरों में 0.50 फीसदी यानी 50 बेसिस पॉइंट की कटौती की है. अब नए होम लोन की ब्याज दरें 7.50 फीसदी से शुरू होंगी. यह दर 19 जून 2025 से प्रभावी हो गई हैं, जो कंपनी के 36वें स्थापना दिवस के साथ लागू की गई थी. होम लोन लेने की सोच रहे ग्राहकों के लिए ये खबर राहत लेकर आ सकती है.
RBI की कटौती का असर, ग्राहकों को मिलेगा फायदा
इस कटौती की घोषणा ऐसे समय पर हुई है जब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने फरवरी 2025 से अब तक कुल 100 बेसिस पॉइंट्स की रेपो रेट में कटौती की है. LIC हाउसिंग फाइनेंस का यह कदम मौद्रिक नीति के अनुरूप है और इसका उद्देश्य होम लोन ग्राहकों को सस्ता क्रेडिट उपलब्ध कराना है, ताकि देश में घर खरीदने की क्षमता बढ़े और आवासीय मांग को प्रोत्साहन मिले.
कंपनी के एमडी और सीईओ त्रिभुवन अधिकारी ने कहा, “हमारी 36वीं वर्षगांठ के अवसर पर यह निर्णय हमारे ग्राहकों को होम ओनरशिप की दिशा में एक स्ट्रॉन्ग मोटिवेशन देने के लिए है. सस्ती दरें खासकर अफोर्डेबल और मिड-इनकम वर्ग के लिए बहुत मददगार साबित होंगी.”
उन्होंने आगे कहा कि ब्याज दरों में यह कटौती न केवल आवासीय मांग को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि यह कंपनी की उस नीति का हिस्सा भी है जिसके तहत RBI के फैसलों का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाया जाता है.
यह भी पढ़ें: HDFC बैंक दे रहा है अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट नजदीक, निवेशकों के लिए शेयर डबल मुनाफेदार
कंपनी का नेटवर्क और पहुंच
LIC हाउसिंग फाइनेंस देश भर में फैले अपने ब्रांच नेटवर्क और दुबई स्थित प्रतिनिधि कार्यालय के जरिए ग्राहकों को सेवाएं देती है. साथ ही, इसकी सहायक कंपनी LIC HFL Financial Services Ltd की ब्रांच के जरिए से भी प्रोडक्ट का वितरण किया जाता है. कंपनी के वेबसाइट के मुताबिक, 1989 में एलआईसी द्वारा प्रमोट की गई यह कंपनी 1994 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी और तब से लेकर अब तक लाखों ग्राहकों को होम लोन उपलब्ध करा चुकी है.
Latest Stories

पढ़े-लिखे बेरोजगारों को सरकार दे रही 66000 रुपये, जानें अप्लाई करने का तरीका

फर्जी डॉक्यूमेंट से बचा रहे हैं इनकम टैक्स, 200% जुर्माने के लिए रहें तैयार, ITR भरते समय न करें ये गलतियां

रोबोटिक सर्जरी रिम्बर्समेंट में बड़े सुधार की जरूरत, मरीजों तक पहुंच हो आसान, FICCI बनाएगी टास्क फोर्स
