10 लाख तक का लेने वाले हैं कार लोन, 5 साल के लिए ये बैंक दे रहे सबसे सस्ता कर्ज, देनी होगी कम EMI

अगर आप 10 लाख रुपये तक का नया कार लोन लेने की योजना बना रहे हैं, तो 5 साल की अवधि में किस बैंक से सबसे सस्ता कर्ज मिलेगा, यह जानना बेहद जरूरी है. पब्लिक और प्राइवेट दोनों तरह के बैंकों की ब्याज दरें 7.85% से 9.99% के बीच हैं, जो आपकी EMI पर बड़ा फर्क डालती हैं. आइए जानते हैं किस बैंक में कितनी EMI बनती है.

कार लोन पर ईएमआई Image Credit: @tv9

Car loan EMI: नई कार खरीदते समय सिर्फ डीलर की बताई स्कीम पर भरोसा करना सही नहीं होता. क्योंकि अलग–अलग बैंकों की ब्याज दरें सीधे आपकी मासिक EMI को प्रभावित करती हैं. अगर आप 10 लाख रुपये तक का नया कार लोन लेने की योजना बना रहे हैं, तो 5 साल की अवधि में किस बैंक से सबसे सस्ता कर्ज मिलेगा, यह जानना बेहद जरूरी है. पब्लिक और प्राइवेट दोनों तरह के बैंकों की ब्याज दरें 7.85% से 9.99% के बीच हैं, जो आपकी EMI पर बड़ा फर्क डालती हैं. आइए जानते हैं किस बैंक में कितनी EMI बनती है.

EMI क्या होती है?

EMI यानी वह मासिक राशि है जो आपको बैंक को वापस चुकानी होती है. इसमें आपका लोन अमाउंट यानी प्रिंसिपल और उस पर लगने वाला इंटरेस्ट दोनों शामिल होते हैं. ब्याज दर जितनी कम होगी, EMI उतनी ही कम बनेगी. इसलिए बैंकों की ब्याज दरों की तुलना करना हमेशा फायदेमंद रहता है.

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

PNB सबसे कम ब्याज दर पर कार लोन दे रहा है. यहां इंटरेस्ट रेट 7.85% से शुरू होता है. इस दर पर 10 लाख के लोन पर 5 साल की EMI 20,205 रुपये बनती है.

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

यूनियन बैंक में कार लोन की शुरुआती ब्याज दर 7.90% है. इस दर पर EMI 20,229 रुपये बनती है.

IDBI बैंक

IDBI बैंक कार लोन पर 7.95% की शुरुआती ब्याज दर लेता है. इस रेट पर EMI 20,252 रुपये होती है.

बैंक ऑफ बड़ौदा

बैंक ऑफ बड़ौदा 8.15% ब्याज पर कार लोन देता है. इस रेट पर EMI 20,348 रुपये बनती है.

केनरा बैंक

केनरा बैंक में कार लोन का इंटरेस्ट रेट 8.20% है. इस दर पर EMI 20,372 रुपये बनती है.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

SBI में 8.75% की दर पर 10 लाख के 5 साल वाले लोन की EMI 20,638 रुपये होती है.

एक्सिस बैंक

Axis Bank में ब्याज दर 8.80% है. इस रेट पर EMI 20,661 रुपये बनती है.

HDFC Bank

HDFC Bank कार लोन पर 9.40% ब्याज लेता है. इस रेट पर EMI 20,953 रुपये होती है.

IDFC फर्स्ट बैंक

IDFC फर्स्ट बैंक सबसे ज्यादा 9.99% की ब्याज दर लेता है. इस रेट पर 10 लाख के लोन की EMI 21,242 रुपये बनती है.

इसे भी पढ़ें- ट्रंप टैरिफ से टूटा टेक्सटाइल और अपैरल इंडस्ट्री, अक्टूबर में 12% से ज्यादा फिसला एक्सपोर्ट; यहां भी दिखा असर






Latest Stories

नहीं आया आपका ITR Refund? आयकर विभाग ने बताई नई टाइमलाइन, जानें कब खाते में आएगा आपका पैसा

होम लोन लेने से पहले करें ये 7 जरूरी काम, मिल सकता है कम ब्याज दर और बेहतर ऑफर

PPF, ELSS, NPS, ULIP… किसमें है सबसे ज्यादा मुनाफा, ₹12500 के निवेश पर मिल सकता है 63 लाख, टैक्स फ्री में बेहतर कौन

पेंशनर्स के लिए 7वें वेतन आयोग में ऐसा क्या था, जो 8वें से है गायब, जान लें पूरी हकीकत दूर होगा कंफ्यूजन

30 नवंबर से SBI बंद कर देगा यह सुविधा, बिना बेनिफिशियरी रजिस्ट्रेशन के नहीं भेज पाएंगे पैसे, जानें क्या बचेंगे ऑप्शन

आपके ट्रैवल खर्च का बड़ा हिस्सा सरकार करती है माफ, एक्सपर्ट से जानें LTA टैक्स से कैसे हो सकता है आपको बड़ा फायदा