पार्ट टाइम जॉब के नाम पर हो रही धोखाधड़ी, जानिए बचने के रास्ते नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

पार्ट टाइम नौकरी के नाम पर बड़े स्तर पर स्कैम चल रहा है. इसमें स्कैमर आपको तरह तरह की सुविधाए और ज्यादा पैसों की लालच देगा. अकसर लोग इस तरह के झांसे में फंस जाते हैं. जानिए इससे बचने के उपाय नहीं हो सकता है भारी नुकसान.

पार्ट टाइम जॉब के नाम पर चल रहा स्कैम Image Credit: id-work/DigitalVision/Getty Images

बाजार में फ्रॉड के नए तरीके आते रहते हैं, कभी पैसों के लेनदेन से जुड़ा तो कभी ज्यादा मुनाफे के नाम पर. उसी कड़ी में आज हम आपको पार्ट टाइम नौकरी के नाम पर बड़े स्तर पर चल रही फ्रॉड की जानकारी देंगे. पार्ट टाइम नौकरी यानी आपकी असल नौकरी से निकले हुए शेष समय में किसी दूसरे जगह पर अतिरिक्त काम करना. अतिरिक्त काम का मतलब अतिरिक्त कमाई, और आज के वक्त में अतिरिक्त कमाई कौन नहीं करना चाहता.

अतिरिक्त कमाई के चक्कर में लोग अकसर पार्ट टाइम जॉब के जाल में फंस जाते हैं. मोबाइल फोन से लेकर लैपटॉप और दिवारों पर चिपके इश्तेहार तक, सभी जगहों पर पार्ट टाइम नौकरी का प्रचार करता हुआ पोस्टर दिख ही जाता है. इसमें लिखे फायदे को देखकर लोग उसके झांसे में फंस भी जाते हैं. फंसाने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है. जैसे उन इश्तेहारों में आपको ज्यादा पैसा देने की बात लिखी होगी. उसके साथ कई तरह की सुविधाएं भी शामिल होती हैं. यह देखकर लोग खुद को रोक नहीं पाते हैं और स्कैम के शिकार हो जाते हैं.

पार्ट टाइम जॉब के नाम कैसे होते हैं स्कैम

  1. पार्ट टाइम नौकरी के नाम पर आवेदन करने के बाद वह आपसे प्रोसेसिंग और प्रशिक्षण प्रदान करने के नाम पर कुछ पैसे डिपॉसिट करने की बात करेंगे. लेकिन आपके भुगतान करते ही वो गायब भी हो जाते हैं.
  2. पार्सल के नाम पर भी घोटाला होता है. आपसे पार्सल प्राप्त करने और उसे आगे भेजने के लिए कहा जाएगा जिसमें आमतौर पर चोरी का सामान होता है. ऐसा करने से आपको कानूनी रूप से फंसा दिया जाता है.
  3. टाइपिंग और डेटा एंट्री की नौकरियों के नाम पर भी स्कैम होता है. इसमें आपको अच्छी सैलरी का लालच दिया जाता है जिसके बदले व्यक्तिगत जानकारियां मांगी जाती हैं.

स्कैम की पहचान कैसे करें?

  1. बेवजह कॉल और मैसेज- अगर निजी जानकारी जानने को लेकर आपके पास बार-बार फोन कॉल या मैसेज आते हैं तो सतर्क हो जाइए. प्रतिष्ठित संगठनों का व्यवहार प्रोफेशनल होता है.
  2. अनप्रोफेशनल ईमेल- खराब लिखावट, गलत व्याकरण और स्पेलिंग में गलतियों के साथ आने वाले ईमेल को रिपोर्ट कर दें.
  3. फेक अकाउंट और वेबसाइट- नौकरी के नाम पर कई जगह पर ओपेनिंग्स दिखते हैं. अप्लाई करने से पहले आप उस वेबसाइट की वैधता जरूर जांचे.

स्कैम से बचने के उपाय

  1. जानकारी भरने या देने से पहले रिसर्च जरूर करें. जिस संस्थान में आप अप्लाई करने जा रहे हैं उसके बारे में जानकारी जुटाए तथा वेरीफाई करें. उनके वेबसाइट से लेकर एड्रेस तक को वेरीफाई करें.
  2. लालच देने वाले नौकरियों से बचें. कई बार ज्यादा पैसे और सुविधाओं की लालच दी जाती है जिसके प्रति लोग आकर्षित हो जाते हैं लेकिन वो स्कैम होता है.
  3. निजी जानकारियों को साझा नहीं करें. जैसे बैंक अकाउंट नंबर, पासवर्ड, एड्रेस. इस तरह की निजी जानकारी को जॉब के शुरुआती स्टेज पर साझा करने से बचना चाहिए.