बैंक FD की ब्याज दरों को मात दे रहीं पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम्स, मिल रहा 8.20% तक सालाना इंटरेस्ट, देखें पूरी लिस्ट

2025 में कई पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स बैंक FD से ज्यादा ब्याज दे रही हैं, जहां ज्यादातर बैंकों की FD दरें 6%–7% तक सीमित हैं. वहीं, पोस्ट ऑफिस स्कीम्स 7% से 8.2% तक रिटर्न दे रही हैं. साथ ही सरकारी गारंटी और कुछ योजनाओं में टैक्स बेनिफिट भी मिल रहा है. आइये इन स्कीम्स के बारे में जानते हैं.

इंटरेस्ट रेट Image Credit: canva

कई प्रमुख बैंकों ने अपनी FD की ब्याज दरें कम कर दी हैं जिसे नए FD निवेशकों को अब पहले से कम रिटर्न मिल रहा है. आने वाले समय में भी FD में निवेश करने वालों को घटे हुए ब्याज पर ही संतोष करना पड़ेगा लेकिन ऐसे समय में पोस्ट ऑफिस की कई स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स बैंक FD की तुलना में अधिक ब्याज दरें दे रही हैं. जहां ज्यादातर बड़े बैंक जिनमें पब्लिक सेक्टर बैंक भी शामिल हैं, 6%–7% के दायरे में ब्याज दे रहे हैं. वहीं पोस्ट ऑफिस की कई स्कीम्स 7% से अधिक का सुरक्षित रिटर्न ऑफर कर रही हैं. आइये जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस की किन स्कीम्स में बैंक एफडी से अधिक इंटरेस्ट मिल रहा है.

सरकार हर तिमाही ब्याज दरों की करती है समीक्षा

इन स्कीम्स की खास बात यह है कि सरकार इन सभी निवेशों की पूरी गारंटी देती है, इसलिए ये बैंक FD की तुलना में अधिक सुरक्षित और भरोसेमंद मानी जाती हैं. इसके अलावा, पुरानी टैक्स रिजीम का चुनाव करने वाले निवेशकों को कई पोस्ट ऑफिस योजनाओं पर इनकम टैक्स बेनिफिट भी मिलता है. सरकार हर तिमाही पोस्ट ऑफिस स्कीम्स की ब्याज दरों की समीक्षा भी करती है.

पोस्ट ऑफिस स्कीम्स की ब्याज दरें

Instrumentब्याज दर (01.10.2025 – 31.12.2025 तक)कम्पाउंडिंग फ्रीक्वेंसी
2-Year Time Deposit7.0% (₹10,000 पर ₹719 वार्षिक ब्याज)Quarterly
3-Year Time Deposit7.1% (₹10,000 पर ₹729 वार्षिक ब्याज)Quarterly
5-Year Time Deposit7.5% (₹10,000 पर ₹771 वार्षिक ब्याज)Quarterly
Senior Citizen Savings Scheme8.2% (₹10,000 पर ₹205 तिमाही ब्याज)Quarterly और Paid
Monthly Income Account7.4% (₹10,000 पर ₹62 मासिक ब्याज)Monthly और Paid
National Savings Certificate (NSC)7.7% (₹10,000 का मैच्योरिटी वैल्यू ₹14,490)Annually
Public Provident Fund (PPF)7.10%Annually
Kisan Vikas Patra (KVP)7.5% (115 महीनों में मैच्योर)Annually
Mahila Samman Savings Certificate7.5% (₹10,000 पर मैच्योरिटी ₹11,602)Quarterly
Sukanya Samriddhi Scheme8.20%Annually

पब्लिक सेक्टर बैंकों की FD की ब्याज दरें

बैंकइंटरेस्ट रेट (%)टेन्योर
Bank of Baroda6.6444 दिन – BoB Square Drive Deposit Scheme
Bank of India6.6777 दिन – Star Utsav
Bank of Maharashtra6.65500 दिन
Canara Bank6.5444 दिन
Central Bank of India6.752222 दिन; 3333 दिन
Indian Bank6.6444 दिन
Indian Overseas Bank6.7444 दिन
Punjab National Bank6.6390 दिन
Punjab & Sind Bank6.6444 दिन
State Bank of India6.6444 दिन – Amrit Vrishti
Union Bank of India6.63 वर्ष

प्राइवेट बैंकों की FD की ब्याज दरें

बैंक का नामइंटरेस्ट रेट (%)टेन्योर (अवधि)
Axis Bank6.615 महीने से 10 वर्ष
Bandhan Bank7.22 वर्ष से कम 3 वर्ष
City Union Bank6.75365 दिन
DBS Bank6.55376 दिन से 600 दिन
DCB Bank7.237 महीने से 38 महीने
Federal Bank6.7999 दिन
HDFC Bank6.618 महीने से कम 21 महीने
ICICI Bank6.62 वर्ष 1 दिन से 10 वर्ष
IDFC FIRST Bank7450 दिन से 5 वर्ष
IndusInd Bank7555 दिन
Karur Vysya Bank6.8400 दिन
Karnataka Bank6.65555 दिन
Kotak Mahindra Bank6.6391 दिन से 23 महीने
RBL Bank7.218 महीने से 3 वर्ष
SBM Bank India7.115 महीने से 3 वर्ष 2 दिन
South Indian Bank6.61 वर्ष
Tamilnad Mercantile Bank6.9400 दिन (TMB400)
YES Bank718 महीने 1 दिन से 5 वर्ष

Latest Stories

आपके ट्रैवल खर्च का बड़ा हिस्सा सरकार करती है माफ, एक्सपर्ट से जानें LTA टैक्स से कैसे हो सकता है आपको बड़ा फायदा

आपका आधार कहां और कब हुआ इस्तेमाल? UIDAI की इस सर्विस से चेक करें पूरी हिस्ट्री, जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

फैमिली पेंशन के नियम में बदलाव, हर साल माता-पिता को देने होंगे लाइफ सर्टिफिकेट, वरना अटक सकती है रकम

क्रेडिट स्कोर 750 होने के बाद भी क्यों रिजेक्ट हो सकता है लोन? जानें असली वजहें और RBI के नियम

Direct vs Regular Mutual Funds: शुरुआती निवेशकों के लिए कौन सा बेहतर है? जानें फर्क और सही चुनाव का फॉर्मूला

SIP Vs PPF: हर महीने 5000 का निवेश कहां रहेगा फायदेमेंद, जानें 15 साल में कहां होगा ज्यादा मुनाफा