HomePersonal Financepost office schemes are beating bank FD interest rates, offering up to 8.20% annual interest
बैंक FD की ब्याज दरों को मात दे रहीं पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम्स, मिल रहा 8.20% तक सालाना इंटरेस्ट, देखें पूरी लिस्ट
2025 में कई पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स बैंक FD से ज्यादा ब्याज दे रही हैं, जहां ज्यादातर बैंकों की FD दरें 6%–7% तक सीमित हैं. वहीं, पोस्ट ऑफिस स्कीम्स 7% से 8.2% तक रिटर्न दे रही हैं. साथ ही सरकारी गारंटी और कुछ योजनाओं में टैक्स बेनिफिट भी मिल रहा है. आइये इन स्कीम्स के बारे में जानते हैं.
कई प्रमुख बैंकों ने अपनी FD की ब्याज दरें कम कर दी हैं जिसे नए FD निवेशकों को अब पहले से कम रिटर्न मिल रहा है. आने वाले समय में भी FD में निवेश करने वालों को घटे हुए ब्याज पर ही संतोष करना पड़ेगा लेकिन ऐसे समय में पोस्ट ऑफिस की कई स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स बैंक FD की तुलना में अधिक ब्याज दरें दे रही हैं. जहां ज्यादातर बड़े बैंक जिनमें पब्लिक सेक्टर बैंक भी शामिल हैं, 6%–7% के दायरे में ब्याज दे रहे हैं. वहीं पोस्ट ऑफिस की कई स्कीम्स 7% से अधिक का सुरक्षित रिटर्न ऑफर कर रही हैं. आइये जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस की किन स्कीम्स में बैंक एफडी से अधिक इंटरेस्ट मिल रहा है.
सरकार हर तिमाही ब्याज दरों की करती है समीक्षा
इन स्कीम्स की खास बात यह है कि सरकार इन सभी निवेशों की पूरी गारंटी देती है, इसलिए ये बैंक FD की तुलना में अधिक सुरक्षित और भरोसेमंद मानी जाती हैं. इसके अलावा, पुरानी टैक्स रिजीम का चुनाव करने वाले निवेशकों को कई पोस्ट ऑफिस योजनाओं पर इनकम टैक्स बेनिफिट भी मिलता है. सरकार हर तिमाही पोस्ट ऑफिस स्कीम्स की ब्याज दरों की समीक्षा भी करती है.